G20 Summit 2023 Delhi Live: सुबह 10 बजे से G-20 समिट की होगी शुरूआत, PM मोदी देंगे उद्घाटन भाषण

सिराज माही Sat, 09 Sep 2023-7:10 am,

G20 Summit 2023 LIVE Updates: यह लाइव ब्लॉग जी20 समिट की सभी खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है. देश, दुनिया और दूसरी बड़ी खबरों के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

नवीनतम अद्यतन

  • G20 Summit 2023 Delhi Live: सुबह 10 बजे से G-20 समिट की होगी शुरूआत, PM मोदी देंगे उद्घाटन भाषण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.15 AM बजे के लगभग उद्घाटन भाषण देंगे.

    सुबह 10.30 से 1.30 बजे- बैठक का पहला सेशन ‘One earth’ शुरू होगा.

    दोपहर 1.30 बजे से लोकर के 3 बजे तक - प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

    दोपहर 3 बजे से 4.45 बजे तक- बैठक का दूसरा सेशन शुरू होगा. इस सेशन का नाम ‘One family’ है. वहीं शाम 7 बजे से रात 8 बजे- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डिनर की मेजबानी करेंगी.

  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर लिखा कि आपको देखकर बहुत अच्छा लगा, पीएम मोदी आज और G20 के दौरान हम तस्दीक करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है. 

  • यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंचे. 

     

  • ब्राजील के राष्ट्रपति पहुंचे दिल्ली
    ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.

  • नीदरलैंड के प्रधानमंत्री पहुंचे दिल्ली

    नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. 

  • व्हाइट हाउस ने किया जारी

    व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच गहरी और स्थायी साझेदारी की तस्दीक करते हुए आज संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में स्वागत किया है. नेताओं ने पीएम मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की.

  • चीन के प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे
    चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली पहुंचे.

  • मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कई मुद्दों पर चर्चा की

    प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कई मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, इससे भारत, अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक में शुक्रवार को यहां मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज आगे बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मेरी बहुत अच्छी मुलाकात हुई. यह भारत-मॉरीशस के संबंधों के लिए विशेष वर्ष है, क्योंकि हमारे कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हुए हैं.’’

  • मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कई मुद्दों पर चर्चा की

    प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कई मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, इससे भारत, अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक में शुक्रवार को यहां मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज आगे बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मेरी बहुत अच्छी मुलाकात हुई. यह भारत-मॉरीशस के संबंधों के लिए विशेष वर्ष है, क्योंकि हमारे कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हुए हैं.’’

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली; विश्व नेताओं से करेंगे वार्ता 

    जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार की शाम को नई दिल्ली पहुंच गए हैं. अगले दो दिन वह भारत में रहेंगे और विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व नेताओं के साथ वार्ता करेंगे. 

  • बाइडेन पहुंचे दिल्ली
    अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.

     

  • नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक

    पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा से इतर द्विपक्षीय बैठक की है.  

  • मिस्र के राष्ट्रपति  दिल्ली पहुंचे
    मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.

  • ओमान के उप प्रधानमंत्री पहुंचे

    ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज दोपहर पहुंचे है. 

     

  • ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कही ये बात

    ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा, "G-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही वक्त पर सही मुल्क है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और फैसला लेने का बहुत अच्छा मौका होगा."

  • पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की. 

  • पुतिन ने किया था जी-20 में हिस्सा लेने से इंकार, रूसी विदेश मंत्री पहुंचे दिल्ली 

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली में आयोजित हो रही जी-20 के शिखर सम्मेलन में आने से इंकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने अपनी जगह पर रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव को दिल्ली भेजा है. लावरोव शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंचे हैं. इससे पहले पुतिन के न आने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जी20 भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच गए हैं. 

     

  • G20 Summit 2023 Delhi Live: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पहुंचे दिल्ली 

    जापान के पीएम फुमियो किशिदा G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. 

  •  ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे

    यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे.
     

  • G20 Summit 2023 Delhi Live: G-20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर बोलीं दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा

    जी-20 के सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की PRO ने कहा, "उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया यहां है. हमारे शेरपा का उद्घाटन भाषण भी आज निर्धारित है, इसलिए व्यवस्थाएं की गई हैं. हमने मीडिया को अलग-अलग रखा है ताकि वे अपना सेट-अप बना सकें. मीडिया सेंटर 24/7 खुला रहेगा और हम भी 24/7 तैनात रहेंगे".

  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी तीन दिनों में 15 द्विपक्षीय मुलाक़ात करेंगे, जो कुछ इस तरह है.

    8 सितंबर- मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका 
    9 सितंबर- यूके, जापान, जर्मनी और इटली
    10 सितंबर- फ्रांस, कोमोरोस, तुर्किए, UAE, दक्षिण कोरिया, ब्राज़ील और नाइजीरिया 
    10 सितंबर को साइडलाइन में कनाडा के साथ भी बातचीत होगी

  • खालिस्तानी कर सकते हैं हंगामा

    स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों को सीक्रेट मैसेज भेजा है, जिसमें कहा गया है कि खालिस्तान समर्थक दिल्ली का माहौल बिगाड़ सकते हैं. अलर्ट रहें, खालिस्तानी वीआईपी रुट्स और नई दिल्ली इलाके में झंडा फहराने और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे सकते हैं.

     

  • G20 डिनर में पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को न्यौता भेजा गया है.

  • जी20 समिट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. अलग-अलग जगहों पर जवानों को तैनात किया गया है.

  • Delhi G20 Summit 2023 Live: अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन दिल्ली के लिए रवाना

    राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के लिए रवाना हो गए हैं.

  • इन मुद्दों पर होगी बात

    जी-20 सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में में होगा. दुनियाभर के तमाम नेता यहां आएंगे. ये नेता यहां पर एकोनॉमी, पर्यावरण, बुनियादी ढांचा, सतत विकास और दूसरे कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

  • ये चीजें रहेंगी बंद

    नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन 8 से 10 सितंबर तक चलेगा. ऐसे में नई दिल्ली इलाके में स्कूल, कॉलेज, संस्थान, निजी ऑफिस और मॉल बंद रहेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link