Jharkhand Assembly Election Result: CM की भाभी पर भारी पड़ा ये मुस्लिम उम्मीदवार; हैट्रिक लगाने के करीब

सिराज माही Nov 23, 2024, 14:42 PM IST

Jharkhand Assembly Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में भाजपा नीत राजग और जेएएम नीत इंडिया ब्लॉक के दरमियान कांटे की टक्कर है. दोनों सत्ता पर अपना कब्जा करना चाहते हैं. ऐसे में दोनों की इज्जत दांव पर लगी है. झारखंड में दो मरहलों 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. आज वोटों की गिनती हो रही है.

Jharkhand Vidhan Sabha Chuna Parinam 2024 Live: झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो मरहलों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. यहां भाजपा नीत राजग और झामुमो नीत इंडिया ब्लॉग में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. जेएमएम की अगुआई वाला इंडिया ब्लॉक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, तो वहीं भाजपा नीत राजग के अपने अलग दावे हैं. अब देखना होगा कि 83 सीटों वाली विधानसभा में कौन बाजी मारता है.

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में जेएमएम की बढ़त के बीच कल्पना सोरेन
    झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बढ़त लेने के बीच गांडेय से जेएमएम उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मतगणना के दौरान धैर्य रखने का आह्वान किया. उन्होंने विकास के लिए लोगों की पसंद पर भरोसा जताया.

  • Jharkhand Assembly Election Result: माधूपुर से हफीजुल हसन आगे
    झारखंड में इस बार फिर झामुमो की अगुआई में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. यहां महागठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड की माधूपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार हफीजुल हसन 12814 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह से है.

  • Jharkhand Assembly Election Result: निशात आलम बाजी मारने को तैयार
    झारखंड में जेएमएम की अगुआई में महागठबंधन आगे चल रहा है. यहां महागठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि भाजपा 29 सीटों पर आगे है. ऐसे में यहां महागठबंधन की पार्टी कांग्रेस की उम्मीदवार निशात आलम 19720 वोटों से आगे चल रही हैं. वह पाकुर से चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला आजसू पार्टी के उम्मीदवार अजहर इस्लाम से है.

  • Jharkhand Assembly Election Result: जामताड़ा से इरफान अंसारी आगे
    झारखंड की जामताड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इरफान अंसारी 19084 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने भाजपा की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता मुर्मू मैदान में हैं. 

  • Jharkhand Assembly Election Result: जेएमएम से मुस्लिम उम्मीदवार ताजुद्दीन आगे
    झारखंड में चुनावी नतीजे आ रहे हैं. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक झारखंड में राजमहल सीट से मुस्लिम उम्मीदवार एमडी ताजुद्दीन आगे चल रहे हैं. वह 2357 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के अनंत कुमार ओझा से है. इस सीट से कई और भी मुस्लिम उम्मीदवार खड़े हैं.

  • Jharkhand Assembly Election Result: सोरेन के लिए अच्छी खबर
    झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए अच्छी खबर है. उनकी पार्टी 43 सीटों पर आगे चल रही है. हर पल बदलते रुझानों में उन्होंने बढ़त बना रखी है. हालांकि यहां भाजपा अपनी जीत को लेकर अश्वस्त है. भाजपा 36 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड के शुरूआती रुझानों ने चौंकाया
    झारखंड में शुरूआती रुझान लोगों को चौंका रहे हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाला राजग गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं झामुमो की अगुआई वाला महागठबंधन पीछे चल रहा है. यहां भाजपा 37 सीटों पर आगे है तो वहीं झामुमो 29 सीटों पर आगे है. झारखंड में मतगणना के साथ ही भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने भरोसा जताते हुए कहा कि मतगणना के साथ हेमंत सोरेन सरकार का अंत हो गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का वक्त खत्म हो गया है और भाजपा मजबूत बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है.

  • Jharkhand Assembly Election Result: कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा का बयान
    कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि नतीजे राज्य में महागठबंधन के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने विभाजनकारी नारे लगाने वालों को नकार दिया है. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए दावा किया कि राज्य में उनका प्रभाव कम हो रहा है और ईडी, आयकर और सीबीआई जैसी एजेंसियों के कथित दुरुपयोग सहित उनकी रणनीति विफल हो गई है. सिन्हा ने भविष्यवाणी की कि झारखंड में भाजपा की सीटों की संख्या में 7-8 की कमी आएगी और राज्य को अस्थिर करने की पार्टी की कोशिशें सफल नहीं होंगी.

  • Jharkhand Assembly Election Result: शुरू हुई वोटों की गिनती
    झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. भाजपा के चंपई सोरेन का कहना है कि पार्टी विधायकों के साथ बैठक के बाद सीएम चेहरे पर फैसला किया जाएगा. चंपई सोरेन ने कहा, "भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. यह पार्टी की तरफ से तय किया जाएगा और फिर सभी विधायकों के बीच चर्चा होगी."

  • Jharkhand Assembly Election Result: हेमंत सोरेन की बहुमत पर नजर
    वोटों की गिनती से पहले, झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, "झारखंड के लोगों ने साफ कह दिया है- 'इस बार फिर हेमंत दोबारा, हेमंत सोरेन की वापसी.' महिलाओं, छात्रों और झारखंड के नागरिकों ने हम पर भरोसा जताया है और हम उन पर भरोसा करते हैं. प्रचार के दौरान और चुनाव के दिन जो उत्साह दिखा, उससे यह साफ संकेत मिलता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे."

  • Assembly Election Results 2024 Live: झारखंड में किस्मत का होगा फैसला
    आज तय हो जाएगा कि झारखंड में अगले 5 दिन किसकी सरकार रहेगी. विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए यहां वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. झारखंड में भाजपा की अगुआई वाले राजग और जेएमएम की अगुवाले वाले इंडिया ब्लॉक के दरमियान कांटे की टक्क्टर है. यहां दो मरहलों 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link