Live Breaking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडिया टीम का ऐलान; सूर्यकुमार यादव को मिली कमान

समी सिद्दीकी Mon, 20 Nov 2023-11:00 pm,

Live Breaking: इस लाइव ब्लॉग में हम आपको मुख्तसर अंदाज में दिन भर की हर बड़ी खबरें देने वाले हैं. तो देश और दुनिया का हर बड़ा अपडेट जानने के लिए बने रहें जी सलाम के साथ

Live Breaking: दिन भर की बड़ी व ब्रेकिंग खबरों के लिए हमने यह लाइव ब्लग चलाया है. यहां हम आपको देश और दुनिया की सभी जानकारी बड़े मुख्तसर अंदाज में देने वाले हैं, ताकि आप हर जानकारी से अपडेट रहे. तो बने रहें जी सलाम के साथ

नवीनतम अद्यतन

  • जेल से बाहर होगा राम रहीम; उत्तर प्रदेश के बागपत के आश्रम में रहेगा 
    डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर फरलो पर जेल से बाहर आ सकता है. राम रहीम की फरलो मंजूर हो गई है और आज एक बार फिर जेल से बाहर आ सकता है. यूपी के बागपत स्थित आश्रम में फरलो काटेगा. राम रहीम हत्या के मामले में उम्र कैद की सज़ा काट रहा है, लेकिन अपनी मजबूत सियासी रसूख के चलते वो अबतक कई बार  जेल से बाहर आ चुका है. 

     

  • तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मुसलमानों के आरक्षण पर भाजपा बोल रही है झूठ: ओवैसी 
    AIMIM CHIEF ASADUDDIN OWAISI:  AIMIM चीफ ओवैसी ने एक चुनावी सभा को ख़िताब करते हुए कहा है कि बीजेपी आरक्षण को लेकर झूठ बोल रही है, क्योंकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को जो आरक्षण मिल रहा है, वो धर्म के आधार पर नहीं मिल रहा है. उनको उनके सामाजिक, शैक्षणिक, पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण मिल रहा है. आरक्षण  हर मुसलमान को भी नहीं मिल रहा.  मुसलमानों में एक पिछड़े वर्ग की सूची बनाई गई है, उन्हीं को आरक्षण दिया जा रहा है. आखिर बीजेपी को दिक्कत क्या है?...क्या वो नहीं चाहते कि भारत मजबूत देश मुल्क बने ? ये इनकी नफरत की सियासत है? 

     

     

     

  • अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स कहते हैं, "हम उन लोगों को बाहर निकालने जा रहे हैं. यहां बहुत अच्छा काम किया जा रहा है. हमारी पूरी टीम यहां है और हम एक समाधान ढूंढेंगे और उन्हें बाहर निकालेंगे. यहां बहुत काम किया जा रहा है." .यह जरूरी है कि न केवल बचाए गए लोग बल्कि जो लोग बचा रहे हैं वे भी सुरक्षित हैं. पूरी दुनिया मदद कर रही है. यहां की टीम शानदार है. योजनाएं शानदार दिख रही हैं.

  • अल्ताफ हुसैन खान नाम के एक 50 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने खुद को डॉक्टर बताकर गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में क्लिनिक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक फर्जी डॉक्टर बिना डिग्री और लाइसेंस के क्लिनिक चला रहा है. हमने एक पुलिस कांस्टेबल को मरीज़ बनाकर जानकारी लेने के लिए भेजा. फिर हमने क्लिनिक पर छापा मारा और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. आईपीसी की धारा 419, 420 और महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट, 1961 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

     

  • जब से हमास और इजराइल की जंग शुरू हुई है, तभी से इजराइल सेना जेरूसलम में मस्जिद अल-अक्सा के अंदर नमाजियों को जाने से रोक रही है.

  • दरअसल सोशल मीडिया पर इरशाद नाम के एक शख्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह टीम इंडिया की हार के बाद काफी गमगीन दिखाई दे रहा है.

  • रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,"रिजल्ट हमारे अनुकूल नहीं रहा. हम आज उतने अच्छे नहीं थे. हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं होना था. 20-30 रन और अच्छा होता, केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे.''

  • सिल्कयारा सुरंग के सुबह की तस्वीरें, जहां 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद 41 कर्मचारी फंसे हुए हैं.

     

  • विशाखापत्तनम के मछली पकड़ने के बंदरगाह में भीषण आग लग गई. पहली नाव से शुरू हुई आग आख़िरकार 40 नावों तक फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

  • इज़राइल ने दावा किया है कि यमन के हूती विद्रोहियों नें रेड सी में एक शिप को हाइजेक किया है. बताया जा रहा है कि यह शिप भारत आ रहा था

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link