Lok Sabha Chunav 2024 4th Phase Voting Live: चौथे फेज की वोटिंग; शाम 5 बजे तक 62.31 फीसद हुई वोटिंग

सिराज माही Mon, 13 May 2024-8:33 pm,

Lok Sabha Chunav 2024 4rd Phase Live Voting Updates: आज 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर हो रही है. इस मरहले में 1717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

नवीनतम अद्यतन

  • शाम 5 बजे तक 62.31 फीसद हुआ मतदान

    लोकसभा इलेक्शन के लिए चौथे फेज में 10 राज्यों में वोटिंग जारी है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसद मतदान हुआ है. आइए जानते हैं किन राज्यों में कितनी फीसद वोटिंग हुई है. आंध्र प्रदेश- 68.09 फीसदी, महाराष्ट्र 52.49 फीसदी, ओडिशा 62.96 प्रतिशत, बिहार- 54.14 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर 35.75 प्रतिशत, झारखंड 63.14 प्रतिशत, मध्य प्रदेश 68.01 प्रतिशत,  तेलंगाना 61.16 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 56.35 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोटिंग हुई है. 

  • देश के 10 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर चौथे फेज में वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक 52.6 फीसदी मतदान हुआ है. 

    आंध्र प्रदेश- 55.49
    बिहार - 45.23
    ओडिशा - 52.91
    तेलंगाना - 52.34
    उत्तर प्रदेश  - 48.41
    पश्चिम बंगाल  - 66.05
    जम्मू और कश्मीर - 29.93
    झारखंड - 56.42
    मध्य प्रदेश - 59.63
    महाराष्ट्र - 48.35

  • Lok Sabha Chunav 2024: 1 बजे तक 40.32 फीसदी हुई वोटिंग

    आंध्र प्रदेश 40.26% 
    बिहार 34.44% 
    जम्मू व कश्मीर 23.57% 
    झारखंड 43.80%
    मध्य प्रदेश 48.52% 
    महाराष्ट्र 30.85% 
    ओडिशा 39.30% 
    तेलंगाना 40.38% 
    उत्तर प्रदेश 39.68% 
    पश्चिम बंगाल 51.87%

  • Lok Sabha Chunav 2024: विधायक ने वोटर को मारा थप्पड़

    वोटिंग के दौरान आंध्र प्रदेश में काफी हंगामा हो गया है. यहां वाईएसआरसीपी विधायक अन्नाबाथुनी शिव कुमार ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने मतदान केंद्र में एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मतदाता ने जवाब में उन्हें थप्पड़ मार दिया. इसके बाद विधायक के समर्थकों ने मतदाता की पिटाई कर दी. विधायक का नाम अन्नाबाथुनी शिवकुमार है. वह तेनाली से विधायक हैं.

  • Lok Sabha Chunav 2024: 11 बजे तक मतदान

    चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 24.87 फीसदी मतदान

    आंध्र प्रदेश 23.10%
    बिहार 22.54%
    जम्मू और कश्मीर 14.94%
    झारखंड 27.40%
    मध्य प्रदेश 32.38%
    महाराष्ट्र 17.51%
    ओडिशा 23.28%
    तेलंगाना 24.31%
    उत्तर प्रदेश 27.12%
    पश्चिम बंगाल 32.78%

  • Lok Sabha Chunav 2024: माध्वी लता का दौरा

    हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माध्वी लता ओवैसी के खिलाफ खड़ी हैं. उन्होंने हैदराबाद के एक बूथ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने औरतों के नकाब हटवाए और उनके आईडी कार्ड देखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "जो घपला हैदराबाद में हो रहा है वो सोचने वाली बात है. जिंदा लोगों को मुर्दा बनाकर वोट डालने से बचा रहे हैं."

  • Lok Sabha Chunav 2024: बंगाल में भिड़े भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता

    पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. टीएमसी के नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा कि सुबह से भाजपा के लोग मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने इसका विरोध किया. इसी बीच भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला.

  • Odisha Lok Sabha Chunav 2024: ओडिशा में 9 बजे तक 9.23 % मतदान

    ओडिशा में चार लोकसभा सीटों और 28 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान के शुरुआती दो घंटे में लगभग 9.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बेरहामपुर, कोरापुट, नबरंगपुर और कालाहांडी लोकसभा सीटों तथा 28 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं.

  • Lok Sabha Chunav 2024: 'मतदान में लोग ध्यान रखें, हम जीतेंगे': पंकजा मुंडे

    बीड से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे का कहना है कि "मेरी मानसिकता सकारात्मक है, मैं शांत हूं. बीड मेरा परिवार है और हम इसका हिस्सा हैं. यहां लोग सुलझे हुए हैं. लोग अपने मतदान में सचेत हैं. हम जीतेंगे. मैं अति आत्मविश्वास में नहीं हूं. 400 पार सच होगा." 

  • Lok Sabha Chunav 2024: ये दिग्गज हैं मैदान में

    चौथे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, पंकजा मुंडे, प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वाई एस शर्मिला कडप्पा और तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा अपनी किस्मत आजमा रही है.

  • Lok Sabha Chunav 2024: Google ने बनाया डूडल

    लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग जारी है. आज 13 मई को गूगल ने लोकसभा चुनाव पर अपना डूडल बनाया है. गूगल ने अपने लोगो को इस तरह के डिजाइन किया है कि उसमें नजर आ रहा है कि किसी ने वोट किया है. इसमें तर्जनी में लगी अमिट स्याही भी नजर आ रही है. यह भारतीय चुनाव को दर्शाती है. यह डूडल सिर्फ भारत के लोगों को दिखाई देगा क्योंकि यहां चौथे चरण की वोटिंग जारी है.

  • Lok Sabha Chunav 2024: वोटिंग शुरू

    लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों, महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों, ओडिशा की 4 लोकसभा सीटों, मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों और बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है.

  • Lok Sabha Chunav 2024 live: 96 सीटों पर वोटिंग

    आज 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग होगी. आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. इस मरहले में 717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है. वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link