Lok Sabha Chunav 2024 6th Phase Voting Live: शाम 5 बजे तक लगभग 57.7% फीसदी वोटिंग
Lok Sabha Chunav 2024 6th Phase Live Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. छठे चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों समेत 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. 8 राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों की इन 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
नवीनतम अद्यतन
शाम 5 बजे तक लगभग 57.7% फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण में शनिवार को शाम 5 बजे तक लगभग 57.7% फीसदी वोटिंग हुई. नीचे राज्यवार आंकड़े दिए गए हैं, शाम 5 बजे तक कहाँ कितनी वोटिंग हुई:
Statewise figures-
Bihar-52.24%
Haryana-55.93%
JK-51.35%
Jharkhand-61.41%
NCT of Delhi-53.73%
Odisha-59.60%
UP-52.02%
WB-77.99%शाम 3 बजे तक लगभग 49.2% फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण में शनिवार को शाम 3 बजे तक लगभग 49.2% फीसदी वोटिंग हुई. नीचे राज्यवार आंकड़े दिए गए हैं, शाम 3 बजे तक कहाँ कितनी वोटिंग हुई:
Bihar- 45.21%
Haryana- 46.26%
Jammu & Kashmir- 44.41%
Jharkhand- 54.34%
Delhi- 44.58%
Odisha- 48.44%
Uttar Pradesh-43.95%
West Bengal- 70.19%3 बजे तक 49.2% मतदान
लोकसभा चुनावों के 6वें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.2 फीसदी वोटिंग हुई है. अब तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 70.19 फीसदी वोट डले हैं.Lok Sabha Chunav 2024 Live: दोपहर 1 बजे तक 39.13% मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को छठे चरण के मतदान में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 58 संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान हुआ. ईसीआई के अनुसार, पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 54.80 प्रतिशत मतदान हुआ.
बिहार - 36.48 प्रतिशत
हरियाणा - 36.48 प्रतिशत
जम्मू और कश्मीर - 35.22 प्रतिशत
झारखंड - 42.54 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली - 34.37 प्रतिशत
ओडिशा--35.69 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश--37.23 प्रतिशतLok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव-जेके-अनतनाग-2एनडीएलडी मतदान
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर 1 बजे तक 35 फीसद से भी ज्यादा वोटिंग हुई है. इससे पहले राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 52.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नौशेरा में 47.31 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने कहा कि अनंतनाग, अनंतनाग-पश्चिम और कुलगाम विधानसभा क्षेत्र ही ऐसे तीन क्षेत्र हैं जहां अब तक मतदान 25 प्रतिशत से कम रहा है.
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में पोलिंग बूथ पर जाने से रोके गए BJP उम्मीदवार
घाटल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रोक दिया. चटर्जी सुबह से ही मैदान में हैं और राज्य के विभिन्न बूथों का दौरा कर रहे हैं. हिरन चटर्जी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस अधिकारियों ने पूरी रात हमले किए. वे किसी भी पोलिंग एजेंट को (मतदान केंद्र पर) बैठने नहीं दे रहे हैं. पुलिस टीएमसी के साथ काम करती है. पुलिस, केंद्रीय बल और टीएमसी को हराने की कोशिश कर रहे हैं." मुझे. लेकिन हमें मतदाताओं पर पूरा भरोसा है. स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए सीआरपीएफ के डीआइजी डीएस ग्रेवाल ने कहा, 'हम मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं.' प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी उम्मीदवारों के काफिले को रोकने के लिए बीच सड़क पर आग लगा दी.
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: दक्षिण दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी दर्ज हुई वोटिंग
छठे फेज की वोटिंग जारी है.सुबह ग्यारह बजे तक पश्तिम बंगाल में सबसे ज्यादा 36.88% वोटिंग दर्ज हुई है, जबकि सबसे सबसे कम 21.69% राजधानी दिल्ली में दर्ज हुआ है.
बिहार- 23.67%
हरियाणा- 22.09%
जम्मू और कश्मीर- 23.11%
झारखंड- 27.80%
दिल्ली- 21.69%
ओडिशा- 21.30%
उत्तर प्रदेश-27.06%
पश्चिम बंगाल- 36.88%Lok Sabha Chunav 2024 Live: "तानाशाही के खिलाफ करें मतदान" केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सिविल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. लाइन्स क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग ''तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी'' के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. उन्होंने उनसे अपील की कि वे इन मुद्दों के खिलाफ वोट करने के लिए भीषण गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों पर पहुंचें.
UP lok sabha chunav 2024 live: सोनिया, राहुल, प्रियंका ने किया मतदान
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार सुबह नई दिल्ली सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक सेल्फी भी ली. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस सीट पर मतदान किया है वहां से इस बार कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. आम आदमी पार्टी से हुए गठबंधन के चलते नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती मैदान में हैं. उनके मुकाबले भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सोनिया, राहुल व प्रियंका तीनों ने ही इस बार आम आदमी पार्टी को वोट किया.
UP lok sabha chunav 2024 live: 9 बजे तक 10 फीसद हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के लिए छठे फेज के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 10 फीसद वोटिंग हुई है. 9 बजे से पहले कई दिग्गजों ने वोटिंग की है.
बिहार- 9.66%
हरियाणा- 8.31%
जम्मू और कश्मीर- 8.89%
झारखंड- 11.74%
दिल्ली- 8.94%
ओडिशा- 7.43%
उत्तर प्रदेश-12.33
पश्चिम बंगाल- 16.54%UP lok sabha chunav 2024 live: प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों ने डाला वोट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे और बेटी ने आम चुनाव के छठे चरण में अपना वोट डाला. प्रियंका के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने दिल्ली में वोट डाला. रेहान राजीव वाड्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे हमारे संविधान को बचाने के लिए मतदान करें और इस तरह से मतदान करें जो सकारात्मक बदलाव लाए." मिराया, जो पहली बार मतदाता हैं, ने आग्रह किया कि सभी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए.
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: मतदान के दिन सड़क पर बैठीं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, लगाया ये आरोप
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: ओडिशा के पुरी सीट BJP कैंडिडेट संबित पात्रा का दावा; EVMs खराब, वापस लौट रहे मतदाता
UP lok sabha chunav 2024 live: दिग्गजों ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व सांसद गौतम गंभीर, दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर सहित कई नेताओं ने सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना-अपना वोट डाला. नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवाला मंदिर में पूजा की. इसके बाद मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. वहीं पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने माता के मंदिर में पूजा करने के बाद बूथ पर जाकर वोट डाला. चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोगों को प्रेरित करने के लिए भाजपा के कई नेताओं ने अपने पूरे परिवार सहित वोट डाला.
UP lok sabha chunav 2024 live: दिल्ली, हरियाणा इन राज्यों में वोटिंग
इस चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी मतदान हो रहा है. बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल और ऐसे अन्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां इस चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है. इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
UP lok sabha chunav 2024 live: पीएम मोदी की अपील
लोकसभा के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे में सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें."