Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61 फीसद हुई वोटिंग; बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने लिया हिस्सा
Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार 20 नवंबर को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी और शिवसेना शिंदे गुट के दरमियान मुकाबला है.
Maharashtra Assembly Election 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. यहां शिवसेना यूबीटी और शिव सेना शिंदे गुट के दरमियान कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. 4000 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में शरद पवार के कयादत वाली एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) महाविकास आघाड़ी का हिस्सा हैं. इसमें कांग्रेस भी है. दूसरी तरफ एनसीपी और शिवसेना भाजपा के कयादत वाली सत्तारूढ़ महायुति के साथ गठबंधन में है.
नवीनतम अद्यतन
Maharashtra Election Live: महाराष्ट्र में 6.61 फीसद मतदान
महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61 फीसद वोटिंग हुई है. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में बॉसीवुड एक्टर राजकुमार राव, अक्षय कुमार और फरहान अख्तर ने हिस्सा लिया है.Maharashtra Election Live: शरद पवार ने की बड़ी तादाद में वोट करने की अपील
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया.Maharashtra Election Live: फरहान अख्तर ने डाला वोट
बॉलीवुड के एक्टर फरहान अख्तर ने महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन में अपने वोट का इस्तेमाल किया. फरहान अख्तर ने मुंबई के बांद्रा में वोट डाला. वोट डालने के बाद फरहान अख्तर ने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.Maharashtra Election Live: अक्षय कुमार की अपील
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र इलेक्शन के लिए वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई. अक्षय कुमार ने कहा, "यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, क्योंकि मैं देख सकता हूं कि सीनियर नागरिकों के लिए व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और साफ-सफाई का ध्यान रखा गया है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले."Maharashtra Election Live: राजकुमार राव की अपील
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जारी हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि वोट करना बहुत जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि "लोकतंत्र में यह हमारा अधिकार है, इसलिए यह अहम है कि हम मतदान करने के लिए बाहर निकलें. मैंने अपना कर्तव्य निभाया है." राव ने मुंबई के ज्ञान केंद्र माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया.
Maharashtra Election Live: उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अपील
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने कहा, "हमने काम किया है, हम काम करना चाहते हैं और हमारे पास भविष्य के विकास के लिए विजन है. मुझे बारामती के मतदाताओं पर भरोसा है कि वे मुझे विजयी बनाएंगे और 8वीं बार विधानसभा भेजेंगे..."Maharashtra Election Live: मोहन भागवत की अपील
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है. हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए. मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात वोट डालने के लिए यहां आया हूं. हर किसी को मतदान करना चाहिए..."Maharashtra Election: शुरू हुई वोटिंग
महाराष्ट्र में आज 288 विधानसबा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसी दौरान महाराष्ट्र में वोटिंग करने जा रहे लोगों से केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा है कि "विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे बहनों-भाइयों से प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह करता हूं, जिसके केंद्र में महाराष्ट्र की संस्कृति, प्रदेश की समृद्धि, माताओं-बहनों की सुरक्षा और किसानों की उन्नति हो. सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने वालों और वोट बैंक के लालच में तुष्टीकरण को एजेंडा बनाने वालों को आज अपने वोट की शक्ति से जवाब दें. आज महाराष्ट्र के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें"Maharashtra Election: मोक पोलिंग
भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शमाराव बापू कपगते सीनियर कॉलेज साकोली में मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है. यह पोलिंग इसलिए होती है ताकि चेक किया जा सके कि सारी मशीनें ठीक से काम कर रही हैं. राज्य के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. महारष्ट्र में 4000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.Maharashtra Election: दांव पर इन दिग्गजों की साख
महाराष्ट्र में आज सभी 288 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. महाराष्ट्र में इस चुनाव में शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.