नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह खत्म, पीएम मोदी बोले- मुल्क की तरक्की के सफर में कुछ लम्हे अमर हो जाते हैं

जी सलाम वेब डेस्क Sun, 28 May 2023-2:27 pm,

New Parliament Inauguration live update: देश को आज नया संसद भवन मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान 25 सियासी पार्टियों ने हिस्सा लिया. हालांकि कांग्रेस समेत 21 पार्टियों ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है.

New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. नई इमारत का पूजन सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ. इस मौके पर 25 सियासी पार्टियों ने लिया हालांकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत 21 पार्टियों ने इस प्रोग्राम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. इन पार्टियों का कहना है कि प्रधानमंत्री की बजाए इस भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के ज़रिए कराया जाना चाहिए. इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी के इस कदम को खुद का प्रचार करने वाला करार दिया है. नए संसद भवन के उद्घाटन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे zeesalaam.in के साथ. 


ZEE SALAAM LIVE TV


नवीनतम अद्यतन

  • "लोकतंत्र हमारे लिए संस्कार, विचार और परंपरा"

    भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है, Mother of Democracy भी है. भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का भी बहुत बड़ा आधार है. लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, एक संस्कार है, एक विचार है, एक परंपरा है.

  • "आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय..."

    पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा. यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा. नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं. आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई.

  • "यह सिर्फ भवन नहीं है..."

    आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है. देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है: नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • PM ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का:

    75 Rs Coin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की यादगार के तौर पर 75 रुपये सिक्का जारी किया है. 

  • नई संसद पहुंचे सभी नेता:

    New Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेता नई संसद में पहुंच गए हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पहुंचने के बाद सबसे पहले राष्ट्रीय गान हुआ. इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने संबोधन किया. 

  • New Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद 'सर्व-धर्म' प्रार्थना समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने अपनी-अपनी आस्था के मुताबिक प्रार्थना की. 

  • पीएम मोदी ने स्थापित किया सेंगोल:

    Sengol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को स्थापित कर दिया है. नए संसद भवन के अंदर लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के दाहिनी तरफ सेंगोल को स्थापित किया गया है. 

  • Pm Modi with Sengol: पीएम नरेंद्र मोदी ने सेंगोल को किया साष्टांग प्रणाम,

  • पूजा अर्चना हुई शुरू:

    New Parliament: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का आगाज हो चुका है और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में पूजा अर्जना शुरू हो चुकी है. 

  • पीएम मोदी पहुंचे:

    PM Modi: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. उनसे पहले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच चुके हैं. 

  • पहलवानों की महापंचायत:

    Wrestler Protest: इसके अलावा पहलवानों की तरफ से नए संसद भवन पर महिला महापंचायत करने का ऐलान किया गया है. जिसका समर्थन किसानों और खाप पंचायतों ने भी किया है. उन्होंने कहा कि वो पहलवानों के ज़रिए की जा रही महापंचायत में शामिल हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली में सिक्योरिटी को सख्त इंतेजाम कर दिए गए हैं. 

  • 25 पार्टियां होंगी शामिल:

    New Parliament: एक तरफ जहां 21 पार्टियों ने संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किया है वहीं 25 पार्टियों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने की बात कही है. भाजपा, शिवसेना (शिंदे), नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जन नायक पार्टी एआईडीएमके, आईएमकेएमके, एजेएसयू, लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान), BJD, BSP टीडीपी, YSRPC, अकाली दल वगैरह शामिल हैं. 

  • 21 पार्टियों ने किया बहिष्कार:

    Parliament Inauguration: नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के ज़रिए होने के कारण कांग्रेस समेत 21 विपक्षी पार्टियों ने पार्लियामेंट का उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है. इन पार्टियों में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, जेडीयू, आप, एनसीबी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आरजेडी, सीपीआई, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) वगैरह शामिल हैं. 

  • नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का शेड्यूल

    7.30AM- हवन और पूजा
    ➤ 8.30AM- सेंगोल की स्थापना
    ➤ 9.00AM- प्रार्थना सभा का आयोजन
    ➤ 12.07AM- राष्ट्रगान
    ➤ 12.10PM- राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का भाषण
    ➤ 12.17PM- 2 शार्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग 
    ➤ 12.29PM- उपराष्ट्रपति का संबोधन पढ़ा जाएगा
    ➤ 12.33PM- राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा
    ➤ 12.38PM- नेता प्रतिपक्ष खरगे का संबोधन (बहिष्कार की वजह से उम्मीद कम)
    ➤ 12.43PM- स्पीकर ओम बिरला का संबोधन
    ➤ 1.05PM- PM सिक्का जारी करेंगे
    ➤ 1.10PM- PM मोदी का संबोधन

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link