Northeast Assembly Chunav Results 2023 Live Updates: दो राज्यों में भाजपा की बहुमत की ओर, एक में त्रिशंकू होने की उम्मीद

ताहिर कामरान Mar 02, 2023, 10:54 AM IST

Northeast Assembly Chunav Results 2023 Live Updates: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के आज चुनाव नतीजों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव के बाद एग्जिट पोल में दो राज्यों में भाजपा की लगभग जीत और 1 राज्य में पिछड़ता हुआ दिखाया गया है. आज चुनाव आयोग की तरफ से सभी राज्यों की नतीजों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए बने रहें zeesalaam.in के साथ.

Northeast Assembly Chunav Results 2023 Live Updates:


पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट: आज यानी गुरुवार को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि मेघालय और नागालैंड में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. चुनावों में कई बड़े चेहरों की क़िस्मत का फैसला होने वाला है. राज्य के सीएम माणिक साहा इस चुनाव में एक बार फिर से टाउन बोरडोवली सीट से चुनावी मैदान में हैं. माणिक साहा कांग्रेस के पूर्व सदस्य रहे हैं. इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के बाद साहा को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई थी. 

नवीनतम अद्यतन

  • Nagaland Election Result 2023:

    Nagaland Chunav Result 2023: नागालैंड राज्य की सभी सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम और उनकी पार्टी देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

  • Meghalaya Chunav Result Seat wise:

    मेघालय की किस विधानसभा सीट पर कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है या फिर जीत गया है. जानने के लिए हमारे खास खबर पढ़ें. यहां क्लिक करें. (Baghmara election result)

  • Meghalaya Election Result:

    मेघालय में NPP तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. अब तक 26 सीटों पर आगे निकल चुकी है. वहीं भाजपा अभी तक दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. (mawsynram election result)

    कौन कितनी सीटों पर आगे
    BJP: 8
    ➤ Cong: 6
    ➤ NPP: 26
    ➤ TMC: 9
    ➤ OTH: 10

  • Tripura Election Result:

    कौन कितनी सीटों पर आगे:
    BJP+ : 31
    ➤ LEFT+ 17
    ➤ TIPRA: 10
    ➤ OTH: 1

  • Meghalaya Chunav Result:

    मेघालय भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह पिछड़ती दिख रही है. 59 सीटों पर चुनाव हुए. शुरुआती रुझानों में देखा जा रहा है कि NPP 21 और टीएमसी 12 सीटों पर आगे चल रही है. (dalu election result)

    कौन कितनी सीटों पर आगे
    ➤ BJP: 8
    ➤ Cong: 7
    ➤ NPP: 21
    ➤ TMC: 12
    ➤ OTH: 9

  • Tripura Chunav Result:

    60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा के आ रहे चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में भाजपा तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. 

    कौन कितनती सीटों पर आगे:
    BJP+ : 30
    ➤ LEFT+ 15
    ➤ TIPRA: 9
    ➤ OTH: 0

  • Nagaland Chunav Result:

    नागालैंड से आ रहे शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों के मुताबिक 60 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा तकरीबन 50 सीटों पर आगे चल रही है. 

    कौन कितनी सीटों पर आगे
    BJP+: 50
    CONG: 0
    NPF: 2
    NCP: 3
    OTH 3

    (aboi Election Result)

  • 2 राज्यों में BJP एक में त्रिशंकू रहने की उम्मीद:

    Assembly Chunav Results: पूर्वोत्तर की तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में दावा किया गाय है कि त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी. हालांकि मेघालय में भाजपा का दहाई के आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल बताया जा रहा है. मेघालय में त्रिशंकू विधानसभा रहने की उम्मीद है. 

  • Nagaland Assembly Chunav result 2023:

    Nagaland Election Result: सिर्फ नागालैंड से जुड़े अपडेट के लिए हम अलग लाइव ब्लॉग भी चला रहे हैं. ऐसे में अगर आप सिर्फ नागालैंड के अपडेट देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. 

  • Tripura Election Result Live Update:

    सिर्फ त्रिपुरा के चुनाव नतीजों से जुड़े अपडेट के लिए आप हमारे दूसरे लाइव ब्लॉग पर जा सकते हैं. इस ब्लॉग में हम सिर्फ त्रिपुरा से जुड़े अपडेट मुहैया करा रहे हैं. क्लिक करें

  • Meghalaya Chunav Results 2023 Live Updates: 

    सिर्फ मेघालय से जुड़े अपडेट्स के लिए आप हमारे दूसरे लाइव ब्लॉग पर भी जा सकते हैं. यहां पर हम सिर्फ मेघालय से जुड़े अपडेट्स दे रहे हैं. क्लिक करें.

  • नागालैंड एग्जिट पोल:
    BJP+ : 35-43
     NPF: 2-5
     CONG :1-3
     NPP: 0-1
     OTH: 6-11

  • मेघालय एग्जिट पोल:
    CONG: 3-6
    ➤ NPP: 21-26
    ➤ BJP: 6-11
    ➤ TMC: 8-13
    ➤ OTH: 10-19

  • त्रिपुरा एग्जिट पोल
    BJP-  :29-36
     CPM+ :13-21
    ➤ TIPRA :11-16
     OTH : 03

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link