PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022: PM मोदी बोले- हर परिवार के लिए बेटी बहुत बड़ी शक्ति, इसे पीछे छोड़ने वाला समाज आगे नहीं बढ़ सकता

PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 5वें संस्करण में इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. जानिए इस दौरान उन्होंने किया कहा.

नवीनतम अद्यतन

  • खुद को योग्य और शिक्षित बनाने के लिए पढ़ें- पीएम मोदी
    PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022: अलग-अलग परीक्षाओं के कारण होने वाली परेशानी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा परीक्षा के लिए न पढ़ें. खुद को योग्य और शिक्षित बनाने के लिए पढ़ें. जैसे, खिलाड़ी खेल में पारंगत होता है चाहे जिस स्तर पर खेले. 

  • स्वच्छता को लेकर  बालक-बालिकाओं का अहम योगदान
    PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता की मेरी भावनाओं को चार चांद लगाने का काम मेरे देश के बालक-बालिकाओं ने किया है. स्वच्छता की इस यात्रा में आज हम जहां पहुंचे हैं, उसका सबसे ज्यादा क्रेडिट में बालक-बालिकाओं को देता हूं. ऐसे कई बच्चे हैं, जिन्होंने कई बार अपने परिजनों को इधर-उधर कूड़ा फैंकने पर टोका है.

  • पीएम मोदी बोले- हर परिवार के लिए बेटी बहुत बड़ी शक्ति
    PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने कहा कि आज हर परिवार के लिए बेटी बहुत बड़ी शक्ति बन गई हैं. ये बदलाव बहुत अच्छा है. ये बदलाव जितना ज्यादा होगा, उतना लाभ होगा. 

  • कंपटीशन क्यों जरूरी है? पीएम मोदी ने बताया
    PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने कहा कि कंपटीशन को हमें जीवन की सबसे बड़ी सौगात मानना चाहिए. कंपटीशन ही हमारी कसौटी होती है. जिंदगी में कंपटीशन को हमें आमंत्रण देना चाहिए. कंपटीशन जिंदगी को आगे बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है.

  • PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि जिस चीज में आपको आनंद आता है, आपको उसके लिए अपने आप को कम से कम एडजस्ट करना पड़ता है, वो रास्ता छोड़ने की जरूरत नहीं है. लेकिन उस कंफर्ट अवस्था में भी आपका काम है आपकी पढ़ाई, maximum outcome उसमें से आपको जरा भी हटना नहीं है.

  • पढ़ाई के दौरान तनाव से कैसे उबरें? PM मोदी ने बताया ये तरीका
    Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी ने कहा कि आप जो जानते हैं आपकी तैयारी क्या है. उसमें आत्मविश्वास रखें और दूसरों की देखा-देखी करने की बजाय सहज तरीके से अपने रूटीन को जारी रखें. उत्सव भाव से परीक्षा में शामिल हों.

  • Pariksha Pe Charcha के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि खुद को जानें. ध्यान दें कि किन बातों से निराशा होती है? किन बातों से प्रेरित होते हैं? सहानुभूति लेने से बचें. इससे कमजोरी आएगी. अपने आसपास की चीजें पर गौर करें और सीखने की कोशिश करें. 2 साल के बच्चे से भी प्रेरणा ले सकते हैं. दिव्यांगों से प्रेरणा ले सकते हैं जिन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बनाया है. खुद की परीक्षा लें और सबको को खुद में दुहराते रहें. इससे निराशा दस्तक नहीं देगी.

  • PM मोदी: अभिभावक अपने सपनों को बच्चों पर थोपने का प्रयास न करें
    PM नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं सबसे पहले परिजनों से और शिक्षकों से कहना चाहूंगा कि आप अपने सपने, जिन्हें आप पूरा नहीं कर पाए, उन्हें बच्चों पर डालने की कोशिश न करें. हमारे बच्चों के विकास में ये सब बहुत चिंता का विषय है. पुराने जमाने में शिक्षक का परिवार से संपर्क रहता था. परिवार अपने बच्चों के लिए क्या सोचते हैं उससे शिक्षक परिचित होते थे. शिक्षक क्या करते हैं, उससे परिजन परिचित होते थे. यानी शिक्षा चाहे स्कूल में चलती हो या घर में, हर कोई एक ही प्लेटफॉर्म पर होता था.

  • खेलकूद को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
    पीएम मोदी ने कहा कि पहले हमारे यहां खेलकूद एक एक्स्ट्रा एक्टिविटी माना जाता था. लेकिन इस नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी में उसे शिक्षा का हिस्सा बना दिया गया है.

  • 'अपने को पिछड़ने से कैसे बचाएं'
    पीएम मोदी ने कहा कि हमें 21वीं सदी के अनुकूल अपनी सारी व्यवस्थाओं और सारी नीतियों को ढालना चाहिए. अगर हम अपने आपको इन्वॉल्व नहीं करेंगे, तो हम ठहर जाएंगे और पिछड़ जाएंगे.

  • Pariksha Pe Charcha 2022 Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अगर हमारा दिमाग भटकता है तो उसके लिए टूल भी उपलब्ध है, जो आपको अनुशासन में ला सकते हैं. ये टूल आपको बताएंगे कि आपको कितना वक्त कहां बिताना है, क्या करना है और क्या नहीं.

     

  • ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं, या reel देखते हैं?
    पीएम मोदी ने कहा कि जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं, या reel देखते हैं?

    दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं है. क्लासरूम में भी कई बार आपका शरीर क्लासरूम में होगा, आपकी आंखें टीचर की तरफ होंगी, लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी, क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा.

  • 'मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है'
    Pariksha Pe Charcha के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं. पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाली परीक्षा के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता है.

  • Pariksha Pe Charcha 2022 Live: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वज़ीरे आज़म मोदी ने करोड़ों छात्रों, अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा करे रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link