Special Parliament Session Live Updates: संसद में कितने अल्पसंख्यक सांसद; जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए

समी सिद्दीकी Mon, 18 Sep 2023-4:46 pm,

Special Parliament Session Live Updates: आज पार्लियामेंट का स्पेशल सेशन है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको सेशन से जुड़ा हर अपडेट देने वाले हैं.

Special Parliament Session Live Updates: पार्लियामेंट के आज स्पेशल सेशन की शुरुआत हो रही है. इस खास सेशन को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस खास सेशन में कई अहम बिल पेश कर सकती है. इस लाइव ब्लॉग में हम पार्लियामेंट सेशन से जुड़े हर बड़े अपडेट देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं

नवीनतम अद्यतन

  • संसद में कितने अल्पसंख्यक सांसद; जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि लोगों के मन में देश पर एक पार्टी की तानाशाही थोपे जाने को लेकर आशंकाएं हैं. लोकसभा में संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्षों की ’संसदीय यात्राःउपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए चौधरी ने दावा किया कि वर्तमान में संसद सहित समाज के विभिन्न पहलुओं में समावेशिता की कमी है. चौधरी ने कहा कि बहुलतावाद भारतीय सभ्यता का सार है. यहां सभी की राय का सम्मान किया जाना चाहिए. लेकिन यहां कोई समावेशिता नहीं है. आप देख सकते हैं कि यहां कितने सांसद अल्पसंख्यक समुदाय से है. हमें अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए. जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए.

     

  • आतंकी हमले का किया जिक्र

    पीएम मोदी ने भाषण के दौरान संसद पर आतंकी हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा,"संसद पर आतंकी हमला हुआ था. ये किसी इमारत पर हमला नहीं था. ये एक तरह से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था. देश उस घटना को कभी नहीं भूल सकता. मैं भी उनको नमन करता हूं." जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं..."

  • पीएम मोदी ने कहा,"भारत को इस बात पर गर्व होगा कि जब वह (जी20 का) अध्यक्ष था, तो अफ्रीकी संघ इसका सदस्य बना. मैं उस भावनात्मक क्षण को नहीं भूल सकता जब घोषणा की गई थी, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष ने कहा था कि शायद वह बोलते समय रो पड़ेंगे. आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत के पास इतनी बड़ी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने का सौभाग्य था... यह भारत की ताकत है कि यह (सर्वसम्मत घोषणा) संभव हो सका."

  • भारतीय साइंटिस्ट को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

  • पीएम मोदी ने पार्लियामेंट में कहा,"जी20 की सफलता 140 करोड़ भारतीयों की सफलता है." यह भारत की सफलता है, न कि किसी शख्स या फिर पार्टी की.

  • कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पार्लियामेंट पहुंच गए हैं.

  • स्पेशल सेशन ने पहले नीतीश कुमार ने कहा है कि वे देश में जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं और हम इसका इंतेजार कर रहे हैं.

  • कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी पार्लियामेंट पहुंची

  • स्पेशल सेशन पर क्या बोले कांग्रेस एमपी अधीर रंजन चौधरी?

     

  • शिवसेना एमपी प्रियंका चतुर्वेदी ने स्पेशल सेशन को लेकर कहा,"स्पेशल सेशन बिना किसी एजेंडे के जल्दबाजी में बुलाया गया है. केंद्र सरकार कोई एजेंडा नहीं दे रही है... हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे." 

  • ऐतिहासिक फैसलों का सत्र

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''...संसद का यह सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है. यह ऐतिहासिक फैसलों का सत्र है. इस सत्र की एक खासियत यह है कि अब एक नए मुकाम से यात्रा की शुरुआत हो रही है..."

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link