Today`s Breaking News Live: फिलीपीन विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना, तीन लोगों की मौत

Today`s Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें समय पर पढ़ने के लिए बने रहें जी सलाम के लाइव ब्लॉग के साथ. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको आपके क्षेत्र से जरूरी सभी खबरें सही वक्त पर मुहैया कराएंगे. यह पेज 24 घंटों के लिए मौजूद रहेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • फिलीपीन विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना, तीन लोगों की मौत
    फिलीपीन विश्वविद्यालय में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसके नतीजे में तीन लोगों की मौत हो गई है. एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से खबर रिपोर्ट की है.

  • अरविंद केजरीवाल 26 जुलाई को गुजरात के दौरे पर होंगे, सोमनाथ मंदिर का करेंगे दर्शन
    आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 जुलाई को गुजरात के दौरे पर होंगे. वह सोमनाथ मंदिर जाएंगे और राजकोट में आप के टाउनहाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

  • दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि
    मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि रोगी एक 31 वर्षीय व्यक्ति है जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है जिसे बुखार और त्वचा के घावों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर जीतने पर दी मुबारकबाद
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम नीरज को सिल्वर की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हैं भारतीय खेलों के लिए ये पल लाजवाब है.

  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल
    विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: ग्रेनेडियन भाला फेंकने वाले एंडरसन पीटर्स ने भारत को नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. एंडरसन पीटर्स ने सबसे ज्यादा 90.54 मीटर दूर तक भाला फेंका, जबिक नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे राउंड में 88.13 मीटर भाला फेंका, दूसरे नंबर पर पहुंचे.

  • नीरज चोपड़ा जीता सिल्वर मेडल 
    विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया और पुरुषों के भाला फाइनल में 88.13 मीटर के अपने चौथे थ्रो के साथ रजत पदक जीता.

  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल जारी, भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर पहुंचे
    विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के जेवलिन फाइनल में अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो फेंका, जिसके के बाद वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

  • जम्मू कश्मीर के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, करेंगे कारगिल दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम का आगाज करेंगे. इस साल देश 23वां कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाएगा.

  • पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़ी ड्रग्स की बड़ी खेप
    पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ में शनिवार को ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस दौरान पुलिस दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने उनके पास से 6 लाख नशीने कैप्सूल-टैबलेट्स और 38 हजार इंजेक्शन को बरामद किया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link