Live: Eid Ul Adha: पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद उल अज़हा की बधाई दी है

जी सलाम वेब डेस्क Sun, 10 Jul 2022-2:53 pm,

Live: Todays latest News: Eid Ul Adha 2022 दिन भर की बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहें जी सलाम के साथ.

Eid Ul Adha 2022: आज देश के अलग-अलग हिस्सों में बकरीद मनाई जा रही है. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और जानवरों की कुर्बानी देते हैं. दिन भर की बड़ी व ब्रेकिंग खबरों के लिए बने रहें जी सलाम के साथ

नवीनतम अद्यतन

  • काठमांडू में इस अंदाज में अदा की गई नमाज
    नेपाल के काठमांडू में कश्मीरी टाकिया मस्जिद में ईद अल अजहा के अवसर पर नमाज अदा करते श्रद्धालु. 

     

  • काठमांडू में इस अंदाज में अदा की गई नमाज
    नेपाल के काठमांडू में कश्मीरी टाकिया मस्जिद में ईद अल अजहा के अवसर पर नमाज अदा करते श्रद्धालु. 

     

  • केजरीवाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर
    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. 12 जुलाई को वह पालमपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी यात्रा में शामिल होंगे.

  • हमारे गांवों ने दिखाया है कि गांव न केवल बदलाव ला सकते हैं बल्कि बदलाव का नेतृत्व भी कर सकते हैं.
    प्रधानमंत्री प्राकृतिक खेती सम्मेलन में बोले- डिजिटल इंडिया मिशन की असाधारण सफलता उन लोगों को देश का जवाब है जो कहते थे कि गांवों में बदलाव लाना आसान नहीं है... हमारे गांवों ने दिखाया है कि गांव न केवल बदलाव ला सकते हैं बल्कि बदलाव का नेतृत्व भी कर सकते हैं.

     

  •  गोटबाया राजपक्षे के घर से मिले लाखों रुपये.
    आर्थिक उथल-पुथल के बीच श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों को गोटबाया राजपक्षे के घर से मिले लाखों रुपये.

     

  • पीएम मोदी ने ईद-उल-अज़हा की दी बधाई

    देश की आवाम को प्रधानमंत्री ने ईद की बधाई दी है- उन्होंने ट्वीट किया- ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई, यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे.

  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की बधाई पेश की है.

  • चंड़ीगढ़ में दूसरे दिन भी लगातार बारिश जारी.

  • Eid Ul Adha: बकरीद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में खास नमाज अदा की गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link