Delhi Lockdown: दिल्ली में एक हफ्ता बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
केजरीवाल ने कहा है कि हम अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा रहे हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि 19 अप्रैल की रात को लगाया गया लॉकडाउन तीन मई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.
इस मौके पर ऑक्सीजन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा हमने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर इंतेजाम के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा. केंद्रीय और राज्य की टीमें एक साथ काम कर रही हैं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों हर रोज़ बढ़ते जा रहे हैं. इस समय एक लाख के करीब एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 74,702 नमूनों की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया.
ZEE SALAAM LIVE TV