Hema Malini Filed Nomination: लोकसभा इलेक्शन की पहले चरण की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, चुनावी सरगर्मियों में तेजी देखी जा रही है. तमाम सियासी पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में यूपी की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने गुरुवार को अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. मथुरा से साल 2014 और 2019 के इलेक्शन में एमपी चुनी गई हेमा मालिनी को बीजेपी ने लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. हेमा मालिनी के पर्चा दाखिल करने के दौरान राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस चुनाव में कई मुद्दे पर फोकस: हेमा
अपना नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने कहा, "मैं यही कहूंगी कि अवाम की तरक्की के लिए और ज्यादा काम करने के वास्ते मैं यहां पर तीसरी बार आई हूं और जो-जो काम रह गये हैं उन सभी को पूरा करूंगी. सबके साथ मिलकर यहां का विकास होगा. हेमा मालिनी ने कहा कि. इस बार लोकसभा इलेक्शन में मथुरा में यमुना की सफाई का काम पूरा करना, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग की तामीर और रेल पटरी का निर्माण जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं. इस सवाल पर कि, बीते 10 साल में यमुना साफ क्यों नहीं हो पाई, हेमा मालिनी ने कहा, "यह इतना आसान नहीं है. 50 साल में भी तो किसी ने नहीं किया, 10 साल में ये काम करना मुश्किल है.


मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि ,10 साल क्या है, इसके लिए और भी 50 सालों की जरूरत है. फिर भी हम लोग हैं, मोदी जी हैं, योगी जी हैं, हम सब मिलकर जल्दी से यह काम कर लेंगे. बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, जबकि सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. मथुरा सीट पर लोकसभा इलेक्शन के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख गुरुवार यानी 4 अप्रैल है. नॉमिनेशन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी जबकि 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.