Lok Sabha Muslim Candidates Winners List: लोकसभा चुनाव में कितने उम्मीदवार जीते? देखें पूरी लिस्ट
Lok Sabha Result 2024 Muslim Candidates: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है. एनडीए को 292 और INDIA को 234 सीटें मिली हैं. इस चुनाव में बेहद कम मुस्लिम केंडिडेट को टिकट दिए गए थे.
Lok Sabha Result 2024 Muslim Candidates: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बीते रोज सब को हैरान कर दिया. एनडीए को 292 सीटें मिली और इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस बार बेहद कम तादाद में मुस्लिम केंडिडेट संसद जाएंगे.
केवल 23 मुस्लिम उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
इस लोकसभा चुनाव में 26 मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जिनमें टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान भी शामिल हैं. पठान ने बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी पर उल्लेखनीय जीत हासिल की है.
पिछले बार के मुकाबले कम मुस्लिम केडिडेट्स को मिला टिकट
इस चुनाव में केवल 78 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे, जो पिछले बार के मुकाबले काफी कम हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में 115 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे. इसके बावजूद भी कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने बेहतरीन जीन हासिल की है.
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की बेहतरीन जीत
सहारनपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 64,542 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं कैराना में समाजवादी पार्टी की 29 साल की उम्मीदवार इकरा चौधरी ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को 69,116 वोटों से हराया. अफजल अंसारी ने 5.3 लाख वोटों के साथ अपनी गाजीपुर सीट बरकरार रखी, और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में भाजपा की माधवी लता कोम्पेला को 3,38,087 वोटों के अंतर से हराया. समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह ने रामपुर सीट 4,81,503 वोटों से जीती, और जिया उर रहमान ने संभल सीट 1.2 लाख वोटों के अंतर से जीती.
जम्मू कश्मीर में आजाद उम्मीदवारों की जीत
लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा 27,862 वोटों से जीते. एक अन्य निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख ने जम्मू-कश्मीर की बारामुल्ला सीट पर 4.7 लाख वोटों से जीत हासिल की. अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने 2,81,794 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हराया. श्रीनगर में एनसी उम्मीदवार आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को 3,56,866 वोट मिले.
यहां देखें पूरी लिस्ट
इमरान मसूद- सहारनपुर
कैराना- इकरा हसन
रामपुर- मोहिबुल्लाह
संभल- जिया उर रहमान
जहांगीपुर- खलील उर रहमान
मुर्शिदाबाद- अबु ताहिर खान
बशीरहट- नूरुल इस्लाम
उलबेड़िया- साजदा अहमद
हैदराबाद- असदुद्दीन ओवैसी
श्रीनगर- आगा सैयर रहुल्लाह
अनंतनाग- मियां अल्ताफ अहमद
बारामुल्लाह- अब्दुल राशिद खान
मल्लापुरम- मोहम्मद बशीर
बाड़कारा- शफी पाराम्बिल
लद्दाख- मोहम्मद हनीफा
लक्षदीप- मोहम्मद हमदुल्लाह
रामनाथपुरम- नवसकानी के.
पोन्नानी- अब्दुससमद
कटिहार- तारिक अनवर
किशनगंज- डॉक्टर जावेद
गाजीपुर- अफजाल अंसारी
बरहमपुर- यूसुफ पठान
दुबरी- रकीब उल हसन
मालदा दक्षिण- ईशा खान चौधरी
किशनगंज- मोहम्मद जावेद
करीमगंज- हाफिज रशीद अहमद चौधरी