LPG Cylinder Price: अगस्त की शुरूआत होते ही लोगों को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से एलपीजी के दामों में कटौती करने का फैसला किया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने एलपीडी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपयों की कटौती कर दी है. पिछले महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सात रुपयों की बढ़ोतरी हुई थी और इस महीने 109 रुपये कम किए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें ये कटौती केवल कर्मिशयल सिलेंडर पर की गई है. घरेलू सिलेंडर के दाम ज्यों का त्यों रहने वाले हैं.


आइये जानते हैं कहां कितनी कीमत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1680  रुपये हो गए हैं, जो पिछले महीने 1780 रुपये थे. आइये डालते हैं कीमतों पर नजर


दिल्ली- 1680
कोलकाता- 1820.50
मुंबई- 1640.50
चेन्नाई- 1852.50


खाने का दाम होगा कम


आपको जानकारी के लिए बता दें कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होने के बाद बाहर मिलने वाले खाने के दाम भी कम हो सकते हैं. क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर रेस्टोरेंट वालों के साथ-साथ ठेले और रेडी वाले करते हैं. सिलेंडर के दाम कम होने थाली की कीमत पर भी असर पड़ने वाला है. वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई कटौती नहीं हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में गैस की कीमत 1103 रुपये है. आखिरी बार सिलेंडर के दाम में बदलाव मार्च के महीने में हुआ था.