LPG Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करने का ऐलान कियाहै, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. दशहरा और दिवाली जैसे अहम त्यौहारों से पहले की गई इस बढ़ोतरी से कमर्शियल सिलेंडर काफी महंगा होने वाला है.


कितनी की बढ़ोतरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए आदेशक मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹48.50 की बढ़ोतरी की गई है, जबकि 5 किलोग्राम वाले फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹12 की बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले से बाहर मिलने वाले सामानों पर भी फर्क पड़ने वाला है.


डोमेस्टिक सिलेंडर की कीमतें


हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 803 रुपये ही बनी हुई है. सितंबर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी लगभग 39 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी, जिससे पिछली कीमत 1,652.50 रुपये से बढ़कर 1,691.50 रुपये हो गई थी.


दिल्ली समेत इन शहरों में बढ़े दाम


IOCL की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू कर दी गई हैं. देश की राजधानी के अलावा कई शहरों में इसका प्रभाव पढ़ेगा. मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत सितंबर में 1605 से बढ़कर 1644 रुपये हो गई थी और अब यह 1694 रुपये हो गई है.


इसके साथ ही कोलकाता में जो सिलेंडर लोगों को 1802 रुपये मिल रहा था, लेकिन अब नए संशोधन के बाद यह 1850.50 मिलेगा. इसके साथ ही चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1902 रुपये हो गई है.