नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की को होश ठिकाने लग गए हैं. दरअसल इस 'थप्पड़बाज' लड़की पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए कमर कसली है. जिससे 'थप्पड़बाज' लड़की प्रियदर्शनी नारायण (Priyadarshani Narayan) डर गई है और जी मीडिया से खास बातचीत के दौरान उसने कहा कि वो इस मामले को सुलह के ज़रिए खत्म करना चाहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियदर्शनी नारायण (Priyadarshani Narayan) ने जी मीडिया के साथ खास बातचीत में कहा कि मैं नहीं चाहती कि किसी का मेरी वजह से करियर खराब हो और मेरा भी किसी की वजह से करियार खराब हो. इसलिए मैं यह मामला सुलह के साथ निपटाना चाहती हूं. उसने आगे कहा कि लड़ाई आगे नहीं बढ़ाना चाहती. मुझे यह बेहतर लग रहा है. 


देखिए VIDEO: