Lucknow Murder: मां और चार बहनों को मौत के घाट उतारा, अरशद गिरफ्तार
Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में पांच लोगों का मर्डर हुआ है. आरोपी अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया है.
Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मामला थाना नाका इलाके में मौजूद शरणजीत का है. आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी चार बहनों और मां की हत्या की है.
लखनऊ में शख्स ने अपने परिवार की हत्या
नए साल के मौके पर शरणजीत होटल में हुई इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है. आरोपी अरशद ने अपनी मां असमा, बहन आलिया (9 साल), अल्शिया (19 साल), अक्सा (16 साल), रहमीन (18 साल) की हत्या की है. बताया जा रहा है कि आरोपी अरशद आगरा का रहने वाला है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
आरोपी घटनास्थल से गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी मिलते ही सीनियर अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की और जरूरी सबूत इकट्ठा किए. आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में डिटेल जांच के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी रवीना ने क्या कहा?
लखनऊ हत्याकांड पर डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि बुधवार 1 जनवरी को थाना नाक इलाके से मर्डर की जानकारी मिलीथी. जिसमें बताया गया था कि होटल शरणजीत के कमरे में दो लाशें मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. ऑफिसर ने बताया कि आरोपी अरशद आगरा का रहने वाला है.
क्यों की अरशद ने हत्या?
पुलिस ने आरोपी की इस मामले में पूछताछ की है और इस दौरान उसने हत्या के पीछे की वजह बताई है. आरोपी का कहना है कि पारिवारिक कलाह की वजह से उसने इस जुर्म को अंजाम दिया और मां और अपनी चार बहनों की हत्या कर दी. लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.