Madhupur Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.कई सीटों पर दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में कुछ सीटों पर बड़ा उलटफेर तो वहीं, कुछ सीटों पर वर्तमान दलों का कब्जा बरकरार दिख रहा है. प्रदेश के कुछ प्रमुख सीटों में से एक मधुपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के हफिजुल हसन ने  20027 से मतों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गंगा नारायमण सिंह को हराया है. मंत्री हफिजुल हसन को कुल 143953 और भाजपा के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को 123926 वो मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में मधुपुर JMM के लिए बेहद अहम सीट है.  देवघर जिले में आने वाला यह सीट दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है. इस सीट पर इससे पहले दो बार JMM ने तो दो बार भाजपा ने जीत हासिल की है. 2005 में इस सीट से पहली बार बीजेपी के राज पालीवार विधायक चुने गए थे. हालांकि, 2009 के विधानसभा चुनाव में वो हार गए.  JMM नेता हाजी हुसैन अंसारी ने 2009 चुनाव में यहां से जीत दर्ज कर पहली विधानसभा पहुंचे. वहीं,  2014 के चुनाव में भाजपा के राज पालीवार ने फिर से हुसैन अंसारी को हराया और इस सीट का दूसरी बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया.


मधुपुर क्षेत्र का सियासत में खासा प्रभाव
हालांकि, इस सीट पर 2021 में उपचुनाव कराया गया. इस चुनाव में झामुमो के ही हफीजुल हसन ने जीत हासिल की. नगरपालिका क्षेत्र और जिले का सब डिविजन दफ्तर होने के चलते यह क्षेत्र राज्‍य की सियासत में भी खासा प्रभाव रखता है. इस सीट पर मुस्लिम औक आदिवासी वोटरों की अच्छी तादाद है, जो यहां की सियासी नतीजे भी तय करते हैं. झारखंड में किसकी सरकार बनेगी और कौन किस सीट से जीत दर्ज करेगा, यह शाम 5 बजे तक सभी सीटों की वोटों की गिनती पूरी होने के साथ ही तय हो जाएगा.  देखना यह भी दिलचस्प होगा कि हफिजुल हसन अपनी जीत को बरकार रख पाते हैं या नहीं. 


पिछले चुनाव का जनादेश
झारखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है. जिस गठबंधन या पार्टी के पास यह तादाद होगी, उसे सरकार बनाने का मौका मिलेगा. साल 2019 में हेमंत सोरेन की अगुआई में झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल की और सरकार बनाई थी.