Madhya Pradesh Boat capsizes: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है.  शनिवार को जिले के सीप नदी में एक नाव पलटने से कम से कम आठ लोगों के डूबने की आशंका है, जबकि दो लोग तैरकर सुरक्षित निकल आए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर स्थानी पुलिस और एसडीईआरएफ मौके पर बचाव अभियान में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, एक अफसर ने बताया कि घटना के वक्त नाव पर कम से कम 10 लोग सवार थे. स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स  (एसडीआरएफ) टीम की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया है.


बताया जा रहा है कि मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव के पास सीप नदी में करीब 10 लोगों को लेकर जा रहे थे, तभी अचानक से नाव बीच नदी में पलट गई और सभी लोग पानी में डूबने लगे, हालांकि, दो लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.  जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 2 बच्चे समेत 6 लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई, जबकि बाकी दो लोगों की तलाशी की जा रही है.


मृतकों की हुई पहचान
चश्मदीदों के मुताबिक यह हादसा अचानक तेज आंधी आने के कारण हुआ है. घटनास्थल पर जिले के डीएम और एसपी पहुंच गए हैं.  मृतकों की पहचान आरती पुत्री कान्हाराम (16),  परशुराम पुत्र सूरजमल (25), लाली पुत्री रामवतार (15), श्याम पुत्र परशुराम (10), भूपेंद्र पुत्र रामअवतार (4), परवंता पत्नी परशुराम माली के रूप में हुई.



सीएम ने जताया दुख
वहीं, इस हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने "एक्स" पर एक पोस्ट में कहा, "श्योपुर-चंबल नदी में रामेश्वर घाट पर नाव पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर एवं एसपी तत्काल पहुंच गए हैं. राहत- बचाव कार्य तीव्र गति से जारी है. शासन की तरफ से उर्जा मंत्री को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. बाबा महाकाल से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना है."