Madarsa Survey: 10 सितंबर 2022 से उत्तर प्रदेश में शुरू हुए मदरसा सर्वे का काम लगभग मुकम्मल हो गया है. राज्य के सभी 75 जिलों में हुए सर्वे में पाया गया है कि तकरीबन 8 हजार से ज्यादा मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं. यह सर्वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत पर किया गया है, जिसकी निगरानी राज्य सरकार का मदरसा बोर्ड कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशल चाइल्ड प्रोटेक्शन कमिशन ने यूपी के मदरसों का सर्वे करवाए जाने की गुज़ारिश की थी. इसके लिए उप्र मदरसा एजुकेशन काउंसिल के रजिस्ट्रार की तरफ से सरकार को खत भेजा गया था. जिसके बाद सभी जिलाधिकारियों को प्रदेश के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करने का हुक्म दिया है. कहा गया है कि एसडीएम के नेतृत्व में टीम बगैर मान्यता प्राप्त वाले मदरसों की तादाद सहूलियतें और छात्र-छात्राओं की हालत का सर्वे करेगी.


➤ 10 सितंबर को मदरसे सर्वे का काम शुरू हो गया था
➤ सूत्रों के मुताबिक यूपी में करीब 8 एक हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. 
➤ मुरादाबाद जिले में मिले हैं सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे. दूसरे स्थान पर बिजनौर और तीसरे स्थान पर बस्ती
➤ कल सभी जिलों के डीएम राज्य सरकार को रिपोर्ट करेंगे


यह भी देखिए: देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है जबरन मज़हब तब्दीली, केंद्र सरकार उठाए सख्त कदम: SC


सर्वे के दौरान क्या सवाल पूछे गए
➤ मदरसे का नाम
➤ मदरसा चलाने वाली संस्था का नाम
➤ मदरसा बनने का साल
➤ मदरसा किराये के घर में या प्राइवेट घर में?
➤ मदरसे की बिल्डिंग महफूज़ है या नहीं?
➤ मदरसा के फर्नीचर, टॉयलेट, बिजली की जानकारी
➤ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की तादाद
➤ मदरसे के टीचर्स की तादाद
➤ मदरसे में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस की जानकारी
➤ मदरसे की आमदनी का ज़रिया
➤ क्या मदरसा के तलबा का किसी दूसरे स्कूल में भी दाख़िला है?
➤ क्या किसी ग़ैरसरकारी ग्रुप तंज़ीम से मदरसे का रिश्ता है?


मदरसों के सर्वे का मक़सद
➤ मदरसों का रिकॉर्ड सही करना
➤ मदरसे के बच्चों को अच्छी एजुकेशन मुहैय्या कराना
➤ मदरसों में क्या पढ़ाया जा रहा है, इसकी जानकारी
➤ सभी मदरसों तक सरकारी मदद पहुंचाना
➤ मदरसों की फ़ंडिंग का पता चलाना


ZEE SALAAM LIVE TV