Maharashtra: भाजपा ने जारी की वादों की लिस्ट; औरतों, किसानों और AI को दी जगह
BJP Manifesto for Maharashtra Election: महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले भाजपा ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. भजपा ने `संकल्प पत्र` में औरतों, किसानों, नौजवानों और AI को जगह दी है. पढ़ें.
BJP Manifesto for Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा के सीनियर नेता अमित शाह ने रविवार भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा चुनावी वादे में औरतों, किसानों, नौजवानों और एआई को जगह दी है. अमित शाह जब घोषणा पत्र जारी कर रहे थे, उस वक्त महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और राज्य के भाजपा अध्यक्ष मौजूद थे. भाजपा ने अपना घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी किया है.
औरतों को फायदा
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में औरतों की बात की है. भाजपा ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह सरकार में रही तो वह लाडकी बहन योजना के तहत औरतों को हर महीने पैसे देगी. खबरों के मुताबिक लाड़ली बहन योजना के तहत औरतों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं, लेकिन इसमें बढ़ोतरी करके इसे 2100 रुपये कर दिया जाएगा. भाजपा ने ये भी वादा किया है कि साल 2027 तक राज्य में 50 लाख औरतें लखपती दीदी बन जाएंगी.
किसानों की बात
भाजपा के घोषणापत्र में किसानों को कर्ज माफी में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया है और कहा गया है कि अगर वह सत्ता में लौटती है, तो खाद्य सुरक्षा और उचित आवास सुनिश्चित करेगी. घोषणापत्र में इस बात का भी जिक्र है कि वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 2,100 रुपये महीने की जाएगी और जरूरी चीजों की कीमतों को स्थिर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठन ने महाराष्ट्र चुनाव में सपोर्ट के बदले की ये मांगें; भाजपा ने बताया देश को तोड़ने वाली डिमांड
नौजवानों की बात
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि वह सत्ता में आते ही 25 लाख नई नौकरियों और 10 लाख छात्रों को 10,000 रुपये वजीफा देना शुरू करेंगे. घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र है कि 45,000 से ज्यादा गांवों में नई सड़कें बनाई जाएंगी. इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए बिजली बिलों में 30 फीसद की कमी की जाएगी.
AI से नजर
इसके अलावा भाजपा ने वादा किया है कि वह अगर सत्ता में आते हैं तो जरूरी सामान की बढ़ी हुई दरों को कंट्रोल करेंगे. वह जरूरी चीजों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए नजर रखेंगे. इसके अलावा घोषणा पत्र में सरकारी स्कूलों में AI के जरिए पढ़ाई की बात कही गई है.
अमित शाह का बयान
चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि महायुति सरकार ने किसानों गरिमा और गरीब औरतों के लिए कई काम किए हैं. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र महाराष्ट्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है.