Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर एक बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए है.  बस यवतमाल से पुणे जा रही थी. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक यह घटना राज्य के महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार सुबह करीब 2 बजे हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलढाना एसपी ने बताया कि बस का ड्राइवर बच गया और उसने कहा कि टायर फटने के बाद बस डिवाइडर से टकरा गई. टकराने के बाद बस ड्ररावर ने बस से नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद बस में आग लग गई. लोगों को  निकलने का मौका नहीं मिला.  बस का ड्राइवर सुरक्षित है. बस में कुल 33 लोग यात्रा कर रहे थे, जिनमें से 25 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए है. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


हेल्पलाइन नंबर जारी


इस भीषण हादसे में घायल और मृत लोगों की जानकारी हेतु जिला अधिकारी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 
1. 7020435954
2. 07262242683


बुढाणा के एसपी ने बताया है कि इस दुर्घटना  को लेकर एक केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौपना है. 
 
कैसे हुई घटना

इस हादसे पर बुढाणा एसपी जानकारी देते हुए कहा कि ये बस सुबह में नागपुर से पुणे जा रही थी. लेकिन ड्रराइवर के मुताबिक बस के टायर में फट गई. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकरा गई. इस कारण बस में आग लग गई. लोगों को बस में से निकलने का मौका नहीं नहीं मिला और इस भीषण हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल है. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Zee Salaam