रोज सुबह बजने वाला भोंपू बंद हो गया, संजय की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के CM का तंज
शिवसेना के नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले उन्हें ई़डी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचे. अब उन्हें ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तंज किया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बाद अब बयानबाजियों का दौर जारी है. प्रवर्तन निदेशालय ने चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार किया है. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने तंज किया है. उन्होंने कहा है कि "रोज सुबह बजने वाला भोंपू बंद हो गया है. वह अंदर चला गया है."
पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए संजय
दरअसल पात्रा चॉल भूमि घोटाले मामले में संजय राउत को ईडी ने गरफ्तार किया है. संजय को आज मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, यहां ईडी उनकी हिरासत की मांग कर सकती है. इससे पहले दो बार बुलाए जाने के बावजूद संजय राउत प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी के अधिकारी रविवार सुबह उनके घर पर पहुंचे थे. बीते कल शाम को ईडी ने संजय राउत को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मिडिकल जांच के बाद PMLA में पेश होंगे संजय
ईडी के अधिकारी संजय राउत को मेडिकल जांच के बाद PMLA अदालत में पेश किया जाएगा. उन्हें मेडिकल जाच के लिए मुंबई के जेजे अस्पपताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से दो बार स्थगित हुई सदन की कार्रवाही
शिवसेना नेता ने दी विरोध प्रदर्शन की धमकी
संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना नेता सुनील राउत ने कहा कि वह ईडी की तरफ से संजय राउत के गिरफ्तार किए जाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना संजय राउत के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.
ईडी ने जब्द की जायदाद
पात्रा चॉल जमीन घोटाले मामले में राउत को गिरफ्तार किए जाने से पहले ईडी के अधिकारियों ने संजय राउत के घर पर तकरीबन 9 घंटे तक छापेमारी की. इसमें ईडी ने 11.5 लाख रुपये नकद बारमद करने का दावा किया है. इसके अलावा ईडी ने संजय राउत की अलीबाग वाली जमीन और दादर में एक फ्लैट जब्त करने की बात कही थी. इसे पहले ईडी ने संजय राउत की तकरीबन 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.