नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने "ब्रेक दि चेन" मुहिम का आगाज किया है. साथ ही कहा है कि राज्य में सख्ती बरतना जरूरी है. नहीं तो हालात बेकाबू हो जाएंगे. इसीलिए महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से सख्त पाबंदियां लागू होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि कल से ब्रेक द चेन मुहिम शुरू होगी. इसके तहत जरूरी में सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा. पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी. बेवजह घर से निकलने पर बैन रहेगा. लोकल और अन्य बसें चलती रहेंगी. ऑटो-टैक्सी की सेवाएं भी जारी रहेंगी. बैंक के कामकाज जारी रहेंगे.


सीएम ने कहा कि आज जांच सेंटर्स पर काफी बोझ है. करीब 2.50 लाख तक रोजाना टेस्टिंग हो रही है. 10वीं और 12वीं के एग्जाम रद्द किए गए. ताकि छात्रों का जीवन खतरे में न पड़े. कोविड का खतरा खत्म होने के बाद परीक्षा ले लेंगे. 


बता दें कि पूरे देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. यहां हर रोज 60 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना पॉज़िटिव आ रहे हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV