Maharashtra MLC polls: महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति गठबंधन की बड़ी जीत हुई है. एनडीए ( NDA ) गठबंधन ने सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें  भाजपा ने पांच उम्मीदवार उतारे थे और सभी ने जीत गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं,  सीएम एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) की शिवसेना और अजित पवार ( Ajit Pawar ) की NCP के दो-दो कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है. जबकि महाविकास अघाड़ी ( MVA) ने तीन कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा था. इसमें से सिर्फ कांग्रेस की प्रज्ञा सातव ने जीत हासिल की है.  


भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की परिणय फुके, पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, सदा भाऊ खोत और अमित गोरखे ने जीत दर्ज की है. वहीं, अजित पवार की पार्टी के शिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर ने भी चुनाव जीत लिया है. जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कृपाल तुमाने और भावना गवली ने भी जीत हासिल की है.


एमएलसी चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद अजीत पवार ने कहा, "महायुति के सभी 9 कैंडिडेट्स ने विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल की है. यह तीन सत्तारूढ़ दलों की एकता और संयुक्त प्रयासों की जीत है. आगामी विधानसभा चुनावों में एकता बरकरार रहेगी. काउंसिल के नतीजे की तरह विधानसभा चुनाव के भी नतीजे दिखेंगे."


 


राज्य विधानमंडल ( State Legislature ) के ऊपरी सदन के ग्यारह मेंबर 27 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे हैं. इसको खाली पदों को भरने के लिए ये चुनाव हुए थे. आज सुबह कुल 11 सीटों पर एमएलसी ( MLC ) चुनाव के लिए मतदान हुआ, जिसमें कुल  274 विधायकों ने मतदान किया.


1. BJP - पंकजा मुंडे
2. BJP - योगेश टिलेकर
3. BJP - परिणय फुके
4. BJP - अमित गोरखे
5. BJP - सदाभाऊ खो
6.शिवसेना (शिंदे) - कृपाल तुमाने
7.शिवसेना (शिंदे) - भावना गवली


8. एनसीपी (अजित)- राजेश विटेकर और
9. एनसीपी (अजित)- शिवाजीराव गर्जे


10.शिवसेना (UBT)- मिलिंद नार्वेकर
11. कांग्रेस- प्रदन्या सातव