महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए BJP ने बनाया खास प्लान, अब आलाकमान के आदेश का इंतजार
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य में नई हुकूमत बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र का सियासी संकट आज कोई नया मोड़ ले सकता है. बागी विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी भी जो इस मामले में अब तक वेट एंड वॉच की भूमिका में दिखाई दे रही थी, काफी एक्टिव हो गई है और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं.
पहला प्लान
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने महाराष्ट्र की एमवीए सरकार गिराने की रणनीति तैयार की है. बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के एक या दो दिन में मुंबई आकर राज्यपाल बी एस कोश्यारी को गुजारिश कर सकते हैं कि राज्य सरकार अल्पमत में है, इसलिए फ्लोर टेस्ट का हुक्म दिया जाए.
दूसरा प्लान
दूसरी योजना भाजपा के लिए खुद कोश्यारी को फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के लिए एक पत्र देने की है और यदि राज्यपाल विशेष सत्र के लिए बुलाते हैं, तो पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि शिवसेना के बागी विधायक सत्र में शामिल न हों, जिससे एमवीए सरकार गिर जाएगी. एक सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हम उम्मीद करते हैं कि शनिवार या रविवार को राज्य में नई सरकार का गठन हो जाएगा."
प्रदेश भाजपा को आलाकमान से आदेश का इंतजार
प्रदेश भाजपा को योजना के लिए ऊपर से आदेश का इंतजार
राज्य भाजपा नेतृत्व एमवीए सरकार को गिराने की अपनी रणनीति को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पार्टी आलाकमान के निर्देशों का इंतजार कर रहा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संभावित कार्य योजना को गति मिली.
बीजेपी का ये भी प्लान है कि अगर राज्य की मौजूदा हुकूमत गिर जाती है और नया सीएम बन जाता है. तो वह तुरंत विधानसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर देगा, जो शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को असली शिवसेना विधायक दल के रूप में मान्यता देगा.
ये वीडियो भी देखिए: मंत्री आरसीपी सिंह ने पत्रकारों पर निकाला गुस्सा, कहा मैं किसी का हनुमान नहीं