महाराष्ट्र में गर्मी का कहर! हीटवेव से 11 लोगों की मौत, जानें दिल्ली का हाल
Weather Update: महाराष्ट्र में गर्मी का कहर जारी है. यहां शदीद गर्मी के चलते 7-8 लोगों की मौत हो गई है. इसी तरह दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है लेकिन यहां 5 दिन तक लगातार बारिश का अनुमान लगाया गया है.
Weather Update: पूरे भारत में इन दिनों गर्मी का कहर बढ़ रहा है. राजस्थान समेत उत्तर भारत शदीद गर्मी की चपेट में है. राजस्थान में इन दिनों पारा 42 तक पहुंच गया है. वहीं महाराष्ट्र में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में मौजूद खारघर में 'महाराष्ट्र भूषण' प्रोग्राम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल हुए 11 लोगो की मौत हो गई है. इसके अलावा तकरीबन 100 लोगों को मुंबई के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि इन लोगों की मौत हीट वेव (सख्त गर्मी) के चलते हुए हुई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने इलाज करा रहे मरीजों को सरकारी खर्चे पर इलाज कराने का भी ऐलान किया है. गर्मी की वजह से 24 लोगों की हालत खराब हो गई है. इन लोगों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल पहुंच कर बीमारों का हाल चाल लिया. उन्होंने कहा कि "नवी मुंबई के खारगर में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह की उचित योजना नहीं बनाई गई थी, इसीलिए कार्यक्रम के दौरान लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी."
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा "दुर्घटना हुई है परिवार को सरकार की तरफ से 5 लाख मदद देने का निर्णय हुआ है उसके ऊपर इलाज शुरू है. जिनका इलाज हो रहा है, उनसे मैं खुद मिला हूं. उनके परिवार जनों से मिला हूं. डॉक्टर को भी मैंने सूचना दी कि इनका अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए ताकि सभी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सकें. मरीजों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. यहां पर मैंने डिप्टी कमिश्नर को भी ड्यूटी पर लगाया है. वह पेशेंट के रिश्तेदारों को उनकी पूरी जानकारी देगा. किसी मरीज को कोई भी दिक्कत न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर है."
यह भी पढ़ें: Heatwave: आंध्र प्रदेश, बंगाल और बिहार में भीषण लू की चेतावनी; बंगाल में स्कूल बंद
दिल्ली का हाल
उधर राजधानी दिल्ली समेत NCR में एक बार फिर से गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 20.4 के आस पास रहा. मौसम विभाग की अगर मानें तो आने वाले 5 दिनों तक लगातार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही साथ कल यानि कि 17 अप्रैल को मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लगातार गर्मी और आने वाले 2 दिनों के अंदर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Zee Salaam Live TV: