Maharshtra: महाराष्ट्र में एक नाबालिग को मां की गाली इतना नागवार गुजरा की उस नाबालिग ने उस आदमी की हत्यी कर दी. ये घटना महाराष्ट्र के मुंबई की है. जहां एक 17 वर्षीय किशोर को एक अधेर व्यक्ति ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद नाबालिग उस अधेर व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी. जिसके बाद ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारी ने बताया
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान  अब्दुल रहीम मलिक के रूप में हुई है जो कि कांदिवली के ईरानीवाड़ी इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मलिक कथित तौर पर किशोर की मां को परेशान करता था और अभद्र टिप्पणी करता था.


महिला के साथ करता था दुर्व्यवहार
मलिक बार बार महिला के साथ लगातार दुर्व्यवहार करता था. और उस दिन भी मलिक ने महिला के साथ दुर्व्यवहार और महिला पर अपत्तिजनक टिप्पणी किया था. फिर महिला मलिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.


किशोर ने गुस्से में आकर के किया हमला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक किशोर को जब पता चला तो उस किशोर ने गुस्से में आकर के कथित तौर पर मलिक के गर्दन और सिर पर पेचकस से वार कर दिया जिसके बाद घायल को नजदीक के अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


पुलिस ने बताया कि किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर के उसे हिरासत में लेकर के बाल सुधारगृह में भेज दिया गया है.