Mahatma Gandhi Quotes: महात्मा गांधी भारत के महान व्यक्तित्व थे. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद्र गांधी था. गांधी जी ने ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाने में अहम रोल निभाया. उन्होंने भारत को आजादी दिलाने के लिए सत्याग्रह और अहिंसा का सहारा लिया. आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन है. महात्मा गांधी का जन्म 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 30 जनवरी 1948 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. आज इस मौके पर हम आपको महात्मा गांधी के कुछ वाक्य बताते हैं जिससे आप अपने आप को रिलेट कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"जो हम सोचते हैं हम वही बन जाते हैं"


"कभी हार ना मानो और लगातार प्रयास करते रहो"


"आपके कर्म आपकी प्राथमिकी को दर्शाते हैं"


"लक्ष्य का रास्ता भी लक्ष्य जैसा सुंदर होता है."


"ईमानदारी से "न" कहना बेइमानी से "हां" कहने से कहीं बेहतर है"


"शांति आपको अपने अंदर से ही मिलती हैं"


"सदभावना से किया गया काम अपको खुशी देगा"


"माफ करना कमजबूत लोगों की निशानी है"


यह भी पढ़ें: Poetry on Birthday: 'एक बरस और बीत गया', पढ़ें यौम-ए-पैदाइश पर शेर


"मानसिक शक्ति शारीरिक शक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है"


"अगर आप अपनी जिंदगी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो अपने आपको बदलें"


"प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थाई होती हैं"


"ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है"


"आंख के बदले आंख को अंधा बना देगी"


"प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थाई होती है"


"जब तक गलती करने की स्वतंत्रता नो हो, तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है"


"स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना"


"आप तब तक यह नहीं समझ पाते कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है, जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते"


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.