महबूबा मुफ्ती का पूंछ का दौरा सुर्खियां बटोर रहा है. महबूबा मुफ्ती जम्मू के पूंछ पहुंची और उन्होंने यहां मंदिर में घूमकर इसका निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और लोगों ने इस पर खूब कमेंट किया. इस वीडियो पर महबूबा मुफ्ती का रिएक्शन आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महबूबा ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महबूबा मुफ्ती का काफिला पहले मंदिर के परिसर में जाता है. वह पहले मंदिरा का जायजा लेते हैं. इसके बाद महबूबा मुफ्ती मंदिर में जाकर शिवलिंग पर पानी चढ़ाती हैं.


यह भी पढ़ें:ब्रिटेन में दिए बयान पर भाजपा मांग रही थी राहुल से माफ़ी; उलटे कांग्रेस नेता ने खेल दिया विक्टिम कार्ड


गंगा जमुनी तहजीब का दिया हवाला


महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि "हम उस देश में रहते हैं जहां गंगा जमुनी तहजीब है. और इस मामले पर ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है." महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम मंदिर के अंदर गए और किसी ने हमें एक बर्तन पकड़ा दिया. मैं इस पर पानी छोड़ने को मना करके किसी का दिल नहीं तोड़ना चहती थी इसलिए मैंने ऐसा किया.


मुस्लिम से ज्यादा हिंदू चढ़ाते हैं चादर


महबूबा मुफ्ती से सवाल किया गया कि देवबंद के कुछ स्कॉलर उनके इस काम को नापसंद करते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह इस पर नहीं जाना चहती हैं कि उनके धर्म में क्या सही है और क्या गलत. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हिंदू और मुस्लिम रहते हैं. मजारों पर मुस्लिम से ज्यादा हिंदू चादर चढ़ाते हैं. यह मामला हमारे तक है. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं.


Zee Salaam Live TV: