Malaika Arora की ड्रेस ने दिया धोखा, हुईं ऊप्स मूमेंट का शिकार; वायरल हो रहा है वीडियो
मलाइका अरोड़ा अकसर अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है. हालही में उनका ब्लू ड्रेस वाला लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था जिसके बाद अब मलाइका का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Malaika Arora Oops Moment: मलाइका अरोड़ा अकसर अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है. हालही में उनका ब्लू ड्रेस वाला लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था जिसके बाद अब मलाइका का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका ने नियोन कलर की एक ड्रेस पहनी हुई है.
मलाइका की ड्रेस ने दिया धोखा
वायरल हो रही वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने नियोन टॉप और पैंट पहनी हुई है और वह एक घर से निकलती दिखाई दे रही हैं. पास में ही उनकी कार खड़ी दिख रही है. जैसे ही वह अपनी कार में बैठने के लिए मुड़ती हैं तभी उनकी ड्रेस उन्हें धोखा दे देती है और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं. दरअसल मलाइका ने जो पैंट पहनी हुई थी वह काफी हद तक ट्रंसपेरेंट थी.
देखें वीडियो
आपको बता दें मलाइका अरोड़ा इस से पहले भी ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं. यह पहली बार नहीं है कि कोई एक्ट्रेस ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई हो. इस से पहले भी कई एक्ट्रेस ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं. जान लें मलाइका बॉलिवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. उनस कई लोग मुतास्सिर होकर वर्कआफट और डाइट फॉलो करना शुरू करते हैं.
मलाइका हुआ था एक्सिडेंट
हालही में मलाइका अरोड़ा का कार एक्सिडेंट हो गया था, वह पुणे से लौट रहीं थीं इसी दौरान यह हादसा पेश आया था. इस हादसे में मलाइका की आंख के पास चोट आई थी. आपको बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों ने खुले आम अपने रिलेशन के बारे में बता चुके थे. मलाइका अरोड़ा का डाइवोर्स हो चुका है.