Male Teacher Maternity Leave: बिहार के हाजीपुर में शिक्षा विभाग अक्सर सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार तो बिहार के शिक्षा विभाग में एक बहुत बड़ा कांड हो गया है, शिक्षा विभाग ने एक पुरुष BPSC शिक्षक को गर्भवती बनाकर उसे 9 महीने की छुट्टी पर भेज दिया है. ये खबर सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये सच है. बिहार में एक पुरुष शिक्षक ने गर्भवती विभाग से 9 महीने की छुट्टी ली और मजे से घर में आराम करता रहा. जब इस बात की जानकारी मीडिया में आई तो तमाम शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी गलती मानकर माफी मांग रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के हाजीपुर का मामला 
दरअसल यह पूरा मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है, जहां बीपीएससी के एक टीचर कार्यरत हैं, जिनका नाम जितेंद्र कुमार सिंह है. शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें गर्भवती बनाकर छुट्टी दे दिया गया है. उन्हें शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर मैटरनिटी लीव दिया गया है. और वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के नजरों में जितेंद्र कुमार गर्भवती है और छुट्टी पर है. 


पुरुष टीचर हुआ प्रेगनेंट 
गौर करने वाली बात यह है कि मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है, जो बच्चों को जन्म देने वाली होती है. उसे शिक्षा विभाग द्वारा मैटरनिटी लीव दिया जाता है, लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही पलट गया है. पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया जा रहा है. हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कहा है कि "पोर्टल की गड़बड़ी से ऐसा हुआ है, पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती है, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा. 
 
पुरुष टीचर बना रहे हैं मजाक 
एक पुरुष टीचर द्वारा महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी लेने पर बाकी पुरुष टीचर काफी नाराज हैं. इसके साथ ही तमाम टीचर्स को जितेंद्र कुमार सिंह का मजाक बनाने का भी एक बेहतरीन मौके मिल गया है.