भाजपा पर ममता ने लगाया गंभीर आरोप! कहा- थाने को जलाने के लिए बाहरी लोगों को लाया गया
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी बंगाल के दिनाजपुर में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर हमलावर हैं. जबकि भाजपा का कहना है कि ममता उस पर बेजा आरोप लगा रही हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज थाने और निजी संपत्ति पर हमले करने के लिए बाहरी लोगों को राज्य में लाया गया था. बनर्जी ने आरोप लगाया कि एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद कालियागंज में तोड़-फोड़ की घटनाओं के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है और उन्होंने राज्य पुलिस को आगजनी में शामिल लोगों की संपत्तियों को कुर्क करने को लेकर काम करने का निर्देश दिया. भाजपा ने बनर्जी के आरोपों को ‘बकवास’ करार दिया है.
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक के बाद राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बंगाल के कालियागंज में पुलिस थाने और लोगों की संपत्तियां जलाने के लिए बाहरी लोगों को लाया गया. पुलिस दंगे में शामिल लोगों की संपत्तियां कुर्क करने को लेकर काम करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बिहार से उपद्रवियों को लेकर आई और उन्होंने कालियागंज में तोड़फोड़ की और थाने में आग लगाई. उनकी पूरी तरह से तोड़फोड़ की योजना थी. यहां तक पुलिस कर्मियों पर हमला भी किया.’’ बनर्जी ने कहा कि पुलिस लड़की की मौत और मंगलवार को हुई आगजनी और तोड़फोड़ की भी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.
यह भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह के मामले पर आया कानून मंत्री का रिएक्शन, बताया ऐसे हल होगा ये मसला
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बंगाल में उपद्रव कर रही है. वे बंगाल में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. हम अराजकता पैदा करने की इस साजिश को नाकाम करेंगे.’’ उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ‘‘उन सभी राज्यों को परेशान करने का प्रयास कर रही है जहां विपक्षी दल सत्ता में हैं.’’ उन्होंने मालदा के एक स्कूल में पिस्तौल लहराते हुए घुसे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की सराहना की लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि यह पूरा मामला एक साजिश हो सकता है. बनर्जी ने कहा, ‘‘मालदा के स्कूल में पिस्तौल लहराना केवल पागलपन नहीं हो सकता.’’
भाजपा के राज्य प्रवक्ता समित भट्टाचार्य ने बनर्जी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा की संलिप्तता का आरोप ‘बकवास’ है. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की ऐसे बयान देने की आदत है जब वह खुद को मुश्किल में पाती हैं. यह अचानक भीड़ की प्रतिक्रिया का मामला है, ऐसे में भाजपा को कैसे भड़काने का आरोप लगाया जा सकता है.’’ भट्टाचार्य ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर वह चारा घोटाले के आरोपी के बेटे (राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव) को बंगाल में आमंत्रित कर रही हैं, जबकि दूसरी ओर वह पड़ोसी राज्य का अपमान यह कहकर कर रही हैं कि हिंसा में वहां के लोग शामिल हैं.’’
Zee Salaam Live TV: