Manipur Landslide: मणिपुर में भारी लैंडस्लाइड, नदी में मलबा अटकने से बांध जैसे हालात पैदा; अमित शाह ने दिए आदेश
Manipur Landslide: मणिपुर के नोनी जिले में लैंडस्लाइड हुई है. इसकी वजह से नदी में बलबा इकट्ठा हो गया है जिसकी वजह से पानी रुक गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे हालातों के मद्देनजर सरकार ने एजवाइजरी जारी की है.
Manipur Landslide: मणिपुर के नोनी जिले में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मरने की खबर सामने आ रही है. यह आकड़ा और भी बढ़ सकता है. अधिकारियों का कहना है इस हादस में 60 से ज्यादा लोग लापता हुए हैं और अभी तलाशी अभियान जारी है. भारतीय सेना के जवान रेसक्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. घायलों का इलाद नोनी जिले में स्थित आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 लोगों को बचाया जा चुका है.
अमित शाह ने की सीएम से बात
गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह से बात की है. उन्होंने ट्वीट किया है- "सीएम श्री एन बिरेन सिंह और श्री अश्विनी वैष्णव से मणिपुर में तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन के मद्देनजर बातचीत हुई है. बचाव कार्य जोरों पर है. एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में जुट गई है. 2 और टीमें तुपुल के रास्ते में हैं"
इजेई नदी में भरा मलबा
एक पुलिस अधिकारी लोगों को रेस्क्यू करने की जानकारी देते हुए बताया कि लैंडस्लाइड की वजह से तामेंगलोंग और नोनी जिले से बहने वाली इजेई नदी में मलबा गिर गया है. इस कारण वहां बांध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अगर यह टूटता है तो निचली इलाकों को भारी क्षति पहुंचेगी. इस कारण अब नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों से कहा गया है कि वह निचले इलाकों को खाली कर दें. इसके अलावा इस एडवाइजरी में NH 37 से बी बचने की सलाह दी गई है.
आपको बता दें टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुईं है, लेकिन खराब मौसम होने के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षाकर्मिों का कहना है एक तरफ भूस्खलन और खराब मौसम के कारण बचाव कार्यों में दिक्कत पेश आ रही है.
सीएम एन बीरेन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
मणीपुर के सीएम एन बीरेन ने लैंडस्लाइड के बाद तत्काल मीटिंग बुलाई है. उन्होंने ट्वीट किया- लैंडस्लाइड की हालात को देखते हुए एक तत्काल मीटिंग बुलाई है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. आइए आज उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें. ऑपरेशन में मदद के लिए डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस भी भेजी गई है.