Adhir Ranjan Chowdhary Attack On BJP: विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार को वापस लौटा. मणिपुर से लौटने के बाद कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी बीजेपी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि मणिपुर मसले को लेकर राज्‍य और केंद्र की बीजेपी सरकार नाकाम साबित हो रही हैं. दोनों की सरकारें कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने इस मामले पर अपनी आंखें बंद ली हैं'. बता दें कि, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 21 मेंबर्स संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, वे दोनों ही मणिपुर के मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाती दिखाई नहीं दे रही हैं. किसी को कोई परेशानी नहीं है. जहां तक मणिपुर का सवाल है, दोनों सरकारों ने अपनी आंखें मूंद ली हैं.' उन्होंने कहा कि, मणिपुर में दो तबकों के बीच जंग चल रही है और दोनों समुदाय के बीच मामले को हल करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से तनाव की स्थिति बनी हुई है और जनता डरी सहमी हुई है, लेकिन किसी को वहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है.



सीएम से इस्तीफे की मांग
कांग्रेस लीडर ने कहा, 'मैं सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो फिर बात बिगड़ जाएगी, क्योंकि दोनों समूह एक-दूसरे पर भरोसा खो चुके हैं.' उन्होंने पूछा कि आखिर इस मामले की नाकामी के लिए अभी तक राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है जबकि राज्य के लोगों का उनकी सरकार पर से यकीन उठ चुका है.वहीं, दूसरी ओर आरजेडी के प्रवक्ता और प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, 'स्थिति खतरनाक और दर्दनाक है. हम लोग दोनों समुदायों के बीच रिश्तों में आई खटास को खत्म करने और उनके रिश्तों को बहाल करने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि एक ऑल पार्टी डेलिगेशन को मणिपुर का दौरा करना चाहिए. बता दें कि, कांग्रेस और दूसरी सियासी पार्टियां मणिपुर में मौजूदा बोहरान के लिए सीएम एन. बीरेन सिंह को कुसूरवार ठहरा रही हैं और विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है.


Watch Live TV