नई दिल्ली: कौमी राजधानी में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में गुरुवार तड़के आग भीषण लग गई, जिसकी वजह से कई दुकानें मिंटों में जलकर राख हो गईं. इसके बाद आग बुझाने के लिए मौके पर 13 फायर टेंडर्स पुहंची और अब आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुचा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पा लिया गया है और रेफ्रीजिरेशन का अमल जारी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. 



ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा! सूरत में गैस लीक होने से 5 की मौत, तकरीबन दो दर्जन जख्मी


इससे पहले राजधानी के जीबी रोड एरिया के एक घर में देर रात भीषण आग लग गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.


Zee Salaam Live TV: