Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में आज यानी 27 अप्रैल को  एक झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लग गई है, जिससे 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, रूपहथा गांव महादलित बस्ती में  झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो जख्मी हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
एक पुलिस के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हादसे की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. आग पर काबू पाया गया. वहीं, अग्निशमन पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दो दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया गया है. 


सभी मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में दिनेश राम की दो बेटी ममता कुमारी और किरण कुमारी, वहीं उसके बहू सुनीता तथा नतनी सरिता कुमारी की मौत हो गई है, जबकि दिनेश राम की बीवी शिव व्रत देव और बेटा मंटु राम गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका इलाज अस्पताल मे जारी  है. हादसे की खबर मिलते ही सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां, आगे की कार्रवाई में जुट गए. 


कैसे हुई ये घटना
जानकारी के मुताबिक, घर में एक ही परिवार के लोग सोए हुए थे. अचानक घर में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, एक औरत समेत तीन बच्चों की मौत हो गई है.  बचाने के लिए पहुंचे दिनेश राम की बीवी शिव व्रत देवी पुत्र मंटु राम गंभीर रूप से झुलस गया. इस आग लगी की घटना में झोपड़ी नुमा घर में रखें बर्तन और दूसरे सामग्री जलकर राख हो गया.


गर्मी की वजह से हो रही है आगजनी की घटना
गर्मी की वजह से बिहार में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हर दिन कहीं न कहीं से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दो दिन पहले ही पटना के एक होटल में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी.