मौलाना महमूद मदनी का बड़ा बयान: कहा, नमाज़ के वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ना हराम है
अब इस कड़ी में जमीअत उलेमा-ए-हिंद के जनर सैक्रेटरी मौलाना महमूद मदनी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करना बेहद ज़रूरी है.
नई दिल्ली: हिंदुस्तान इस वक्त कोरोना से जंगी सतह पर लड़ाई लड़ रहा है और पूरे मुल्क मे लॉकडाउन है. हुकूमत का जानिब से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बार-बार पर अमल करने को कह रही है. क्योंकि WHO ने भी सोशल डिस्टेंसिंग ही इस वबा का इलाज बताया है. अब इस कड़ी में जमीअत उलेमा-ए-हिंद के जनरल सैक्रेटरी मौलाना महमूद मदनी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करना बेहद ज़रूरी है. चाहे वो नमाज़ के वक्त ही क्यों ना हो. इतना ही मौलाना महमूद मदनी ने सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल ना करना यानी सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ना हराम करार दिया है, भले ही वो नमाज़ के नाम पर ही क्यों ना हो.
Zee Salaam Live TV