मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए मौलवी साहब! रातभर आती रही ऐसी आवाजें, देखिए VIDEO
दावा किया जा रहा है कि मस्जिद के मौलवी साहब माइक बंद करना भूल गए और ऐसे ही सो गए और रातभर मस्जिद के माइक से मौलवी साहब के खराटों की आवाज़ गूंजती रही.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी मस्जिद का है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि मस्जिद के मौलवी साहब माइक बंद करना भूल गए थे और रातभर माइक से कुछ ऐसी आवाजें आ रही थीं जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान था.
यह भी पढ़ें: Hasin Jahan ने शेयर की अपनी और करीना कपूर की टॉपलेस तस्वीर, लिखी यह बड़ी बात
दावा किया जा रहा है कि मस्जिद के मौलवी साहब माइक बंद करना भूल गए और ऐसे ही सो गए और रातभर मस्जिद के माइक से मौलवी साहब के खर्राटों की आवाज़ गूंजती रही. यह वीडियो ट्विटर dapakiguy92 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. जिसको अब तक हज़ारों रिट्वीट मिल और लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ें: क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर लिखा 'FINISH', छात्र ने दोस्त और लड़की को मारी गोली
यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"मौलवी साहब माइक ऑन करके सो गए." वीडियो में दिखाई दे रहा है रात का समय है कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं और हंस भी रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मौलवी साहब के इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV