Michaung Cyclone: मिचौंग साइक्लोन की वजह से तमिलाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश देखने को मिली है, जिसकी वजह से खई जगह जलभराव है और काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब उसका अंत होता नहीं दिख रहा है. शहर के ज्यादातर हिस्से सचमुच पानी में डूबे हुए हैं और जल्द ही राहत मिलती नहीं दिख रही है. कई इलाकों को एक दिन से अधिक समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है. अब इस मसले को लेकर भारत के दिग्गज बॉलर आर अश्विन का बयान सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विन चक्रवात मिचौंग की वजह से चेन्नई में आई बाढ़ में फंस गए हैं और पिछले 30 घंटों से बिजली के बिना हैं. उन्होंन इस बात का अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दिया है. उन्होंने लिखा, ''मेरे इलाके में भी 30 घंटे से ज्यादा समय से बिजली नहीं है. मान लीजिए कि कई जगहों पर ऐसा ही है. यह श्योर नहीं हूं कि हमारे पास कोई ऑप्शन है."



अश्विन का ट्वीट चेन्नई निवासी के एक अन्य ट्वीट के जवाब में था, जिसने 30 घंटे से अधिक समय से बिजली न होने की शिकायत की थी. इस बीच, हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिचौंग के कारण मरने वालों की तादाद बढ़कर सात हो गई, जबकि 61,600 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है. एनडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में 29 टीमें तैनात की हैं.


कई दिन पहले से ही मिचौंग


बीते रोज मिचौंग तमिलनाडु से हिट किया था, जिसकी वजह से भारी बारिश देखने को मिली थी. फिलहाल राज्य के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है और लोग सेफ जगहों पर जा रहे हैं. पुलिस समेत एनडीआरएफ की टीमें लोगों की मदद में जुटी हुई हैं.