BJP Meet In Delhi: लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों को लेकर तमाम पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी 'मिशन 2024' की तैयारियों में जुट गई है और चुनाव का खाका तैयार करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में एक अहम मीटिंग हो रही है, जिसे बीजेपी आलाकमान ने 'उत्‍तरी क्षेत्र की बैठक' नाम दिया है. इलेक्शन की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद के तहत की जा रही इस बड़ी बैठक में पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए उत्‍तरी क्षेत्र के सभी 14 स्टेट और केंद्र शासित रियासतों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ और दमन दीव-दादरा नगर हवेली के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महासचिव और प्रदेश प्रभारियों समेत कई सीनियर नेता शामिल हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों पर चर्चा
बीजेपी की इस अहम मीटिंग में 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों के मद्देनजर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही सभी 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पार्टी किस तरह से अपना वोट फीसद और सीटों की तादाद में 2019 के मुकाबले इजाफा कर सकती है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर माइक्रो स्तर तक जाकर मैनेजमेंट करने के लिए बीजेपी ने एक मेगा प्लान तैयार किया है. इसके तहत पहली बार पार्टी के कामकाज को आसान बनाने के लिए देशभर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को तीन सेक्टरों में बांटा गया है.



बीजेपी की ओर से बैठकों का दौर जारी
6 जुलाई को बीजेपी ने 2024 के लोकसभा इलेक्शन का खाका तैयार करने के लिये गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों, बंगाल और झारखंड के पार्टी अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ एक अहम मीटिंग की थी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुवाहाटी में बीजेपी की  बैठक हुई, जिसे बीजेपी आलाकमान ने ईस्ट रीजन की मीटिंग का नाम दिया. शुक्रवार को दिल्ली में मीटिंग हो रही है तो वहीं, 8 जुलाई को हैदराबाद में मीटिंग होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए बीजेपी की तरफ से बैठकों का दौर जारी है. 


Watch Live TV