LPG पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सिलेंडर सब्सिडी एक साल तक बढ़ाई
LPG Cylinder Price: रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च 2024 तक कुल 10.27 करोड़ से ज्यादा PMUY लाभार्थी हैं. ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को एलपीजी एक स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन मुहैया कराने के लिए सरकार ने गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को जमा-मुक्त LPG कनेक्शन देने के लिए मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी.
LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सेंट्रल कैबिनेट ने गुरुवार को हल साल 12 रिफिल तक 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दे दी. फाइनेंशियल साल 2024-25 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत गरीबों के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा. एक आधिकारिक बयान के मुतााबिक, सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च 2024 तक कुल 10.27 करोड़ से ज्यादा PMUY लाभार्थी हैं. ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को एलपीजी एक स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन मुहैया कराने के लिए सरकार ने गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को जमा-मुक्त LPG कनेक्शन देने के लिए मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी.
भारत अपनी LPG आवश्यक्ता का करीब 60 फीसद आयात करता है. PMUY लाभार्थियों को एलपीजी की इंटरनेशनल कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के प्रभाव से बचाने और पीएमयूवाई कंज्यूमर के लिए एलपीजी को ज्यादा किफायती और एलपीजी का निरंतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ये स्कीम लेकर आया है. सरकार ने 12 तक के 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी शुरू की थी. जिसे अक्टूबर 2023 में सरकार ने हर साल 12 रिफिल तक सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया.
1 फरवरी 2024 तक PMUY कंज्यूमर्स के लिए घरेलू एलपीजी की कीमत 603 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर है. PMUY कंज्यूमर्स की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 29 फीसद बढ़कर 2023-24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल (जनवरी 2024 तक) हो गई है. सभी पीएमयूवाई लाभार्थी को सब्सिडी मिलेगी.
इसी बीच, सरकार ने 2024-25 के लिए कच्चे जूट का एमएसपी 285 रुपये बढ़ाकर 5,335 रुपये क्विंटल कर दिया है. सरकार ने बृहस्पतिवार को साल 2024-25 सेशन के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 285 रुपये बढ़ाकर 5,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.