Mgnrega Wages Rate: केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल एयर 2024-25 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत श्रमिकों की मजदूरी की शरहों में 3-10 फीसद का इजाफा करने का ऐलान किया है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. इस इजाफे के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए देश भर में औसत मनरेगा मजदूरी 2023-24 के 261 रुपये के मुकाबले बढ़कर 289 रुपये हो जाएगी. मजदूरी शरहों में इजाफा यूपी और उत्तराखंड के लिए तीन फीसद से लेकर गोवा के लिए 10.56 फीसद और कर्नाटक के लिए 10.4 फीसद तक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आंध्र प्रदेश में 10.29 फीसद, तेलंगाना में 10.29 फीसद और छत्तीसगढ़ में 9.95 फीसद का इजाफा किया गया है. लोकसभा इलेक्शन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इलेक्शन कमीशन से इजाजत के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय ने संशोधित मजदूरी दरों का ऐलान किया है. हरियाणा में मजदूरों को देश में सबसे ज्यादा 374 रुपये डेली मजदूरी मिलेगी. जबकि, सबसे कम अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के लिए 234 रुपये रोजाना तय की गई है. केंद्र सरकार ने 2024-25 के केंद्रीय बजट में मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ की रकम अलॉट की है.



वहीं, कांग्रेस के साबिक सद्र राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी में रोजाना 4 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी किए जाने को लेकर गुरुवार को पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि, मनरेगा मजदूरों को बधाई हो कि, पीएम ने मजदूरी सात रुपये बढ़ा दी है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि, मनरेगा श्रमिकों को बधाई! पीएम ने आपका मेहनताना 7 रुपये बढ़ा दिया है. अब शायद वह आपसे पूछें "क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का? 700 करोड़ खर्च कर आपके नाम पर "धन्यवाद मोदी' का कैंपेन भी शुरू कर दें.