नई दिल्ली: इंग्लैंड के ऑलराउंड क्रिकेटर  मोईन अली (Moeen Ali) पर विवादित बयान दे कर बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) सुर्खियों में हैं. उन्हें अब चौतरफा  तंकीदों का सामना करना पड़ रहा है. इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बाद अब खुद मोईन अली  के पिता मुनीर अली (Munir Ali) ने तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) की जमकर निंदा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) के विवादित बयान पर मुनीर अली (Munir Ali) ने सख्त गुस्से का इजहार किया है. मुनीर अली (Munir Ali) ने कहा है कि वे तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) का ट्विट पढ़ कर सदमे में हैं. अगर तस्लीमा नसरीन खुद को आईने के सामने रख कर अपना जाएज़ा ले तो उन्हें पता चलेगा कि उन्होंने क्या कहा है.


ये भी पढ़ें: Anushka Sharma ने बांधा Virat के हाथ और फिर किया लिफ्ट, कोहली बोले 'ओ तेरी', देखिए VIDEO


मुनीर अली (Munir Ali) का कहना है कि अगर उन्हें कभी तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) से मिलने का मौका मिला तो वह उन्हें ज़रूर बताएंगे कि हकीकत में वह उनके बारे में क्या सूचते हैं. मुनीर अली (Munir Ali) ने कहा कि फिलहाल हकीकत में वह गुस्से में हैं. लेकिन पता है कि अगर उन्होंने अपने गुस्से में काबू नहीं पाया तो ये दूसरे लोगों के हाथों में खेलने जैसा होगा. 


गौरतलब है कि बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें काफी तंकीदों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: लग्जरी कार में गाय को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई वारदात, देखिए खौफनाक VIDEO


तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा था, 'मोईन अली अगर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वह सीरिया जाकर ISIS से जुड़ जाते.' चौतरफा तंकीदों के बाद  तस्लीमा नसरीन अपने इस विवदित ट्वीट पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि नफरत करने वालों को पता होना चाहिए कि उन्होंने मोईन अली (Moeen Ali) पर मज़ाक में ट्वीट किया था.


ये भी पढ़ें: Owaisi की पार्टी के नेता का लड़कियों के साथ डांस VIRAL, अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज


याद रहे कि कुछ दिन पहले ही मोईन अली (Moeen Ali) ने चेन्नेई सुपरकिंग्स की जर्सी पर लगे बीयर के लोगो को हटाने की मांग की थी, जिसके संदर्भ में  तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने ये ट्वीट किया था. हालांकि बाद में ये खबर आई मोईन अली ने ऐसी कोई मांग नहीं की थी, बल्कि इस बारे में झूटी खबर फैलाई गई.


Zee Salam Live TV: