Moon-Venus Conjunction: आज चांद का ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख सब हैरान रह गए. ये अद्भुत नजारा देश के कई शहरों में देखने को मिला. दरअसल चांद के नीचे एक तारा देखने को मिला, दरअसल ये तारे जैसे दिखने वाली चीज वीनस यानी शुक्र गह है. इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरस हो रही हैं. इस नजारे को देख सब हैरान थे.


चांद और वीनस के कंजंक्शन ने किया सबको हैरान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसे ही ये नजारा लोगों ने देखा तो इसकी वीडियो बनाने लगे. वैज्ञानिकों का कहना है कि वीनस अठ्ठारह करोड़ बावन लाख किलो मीटर दूर था, वहीं चांद 79 हजार किलोमीटर दूर था. इतना दूर होते हुए भी दोनों का एंगल इतना सही था कि दोनों जोड़ी बनाते नजर आ रहे थे. ऐसा संयोग कभी-कभी देखने को मिलता है. पृथ्वी के शुक्र के बीच इतनी दूरी होने के बाद भी इतना साफ दिखना काफी हैरानी भरा था.



आपको जानकारी के लिए बता दें शुक्र सौर मंडल के सबसे चमकीले गृहों में शुमार होता है. शुक्र गृह तकरीबन 70 फीसद सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर देता है, और यह पृथ्वी के काफी करीह है यही कारण है कि वीनस काफी साफ दिख पाता है.



सोशल मीडिया पर इस संयोग के वीडियो और फोटोज लोग शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग इसे विज्ञान से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे स्पिरिचुअलिटी से जोड़कर देख रहे हैं. धार्मिक विद्वान आज के दिन एडवेंचर ना करने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही पुराने बातों पर जिक्र ना करने की बात कर रहे हैं.