Moradabad Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तरप्रदेश का जिला मुरादाबद मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों में शुमार होता है. यहां समाजवादी केंडिडेट रुची वीरा आगे चल रही हैं. समाजवादी केंडिडेट रुचि वीरा 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 637363 वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के केंडिडेट कुंवर सर्वेश कुमार को 531601वोट मिले हैं और बीएसपी उम्मीदावर मोहम्मद इरफान को 72456 वोट मिले हैं. यहां की आबादी लगभग 41 लाख के करीब है, जिनमें से 54.29% पुरुष और 45.70%  महिलाए हैं. मुरादाबाद लोकसभा सीट में कुल 20 लाख मतदाता हैं. इसे पीतल की नगरी भी कहा जाता है.


किसके बीच है लोकसभा 2024 की जंग?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुरादाबाद लोकसभा सीट में इस बार मुकाबला बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार, बीएसपी के मोहम्मद इरफान और समाजवादी पार्टी की रुची वीरा के बीच है. इस बार का चुनाव रिजल्ट का काफी खास होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि 2014 में यहां से बीजेपी और 2019 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार समाजवादी पार्टी ने यहां से पिछले साल चुनाव जीत चुके एसटी हसन को टिकट नहीं दिया है.


2019 और 2014 के नतीजा


इस सीट से 2019 में समाजवादी पार्टी लीडर एसटी हसन ने जीत हासिल की थी. उन्हें, 50 फीसद (649416) वोट मिले थे. उनके खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढी को 59198 और बीजेपी के कुंवर सरवेश कुमार को 551538 वोट मिले थे.


2014 में इस सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सरवेश कुमार को 485224 वोट हासिल हुए थे. उनके खिलाफ खड़े हुए एसटी हसन को 397720 वोट हासिल हुए थे. उधर बीएसपी के हाजी याकूब को  160945 वोट मिले थे.


मुरादाबाद लोकसभा सीट


मुरादाबाद लोकसभा सीट में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. जसिमें मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, ठाकुद्वारा, कांठ, बड़ापुर,. इस सीट से 2009 में कांग्रेस सीट से क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने चुनाव लड़ा था. इस सीट पर कुल 52.14% हिंदू और 47.12% मुस्लिम है.