नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है कि इससे मिलती जुलती एक और घटना सामने आई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्वी पांडव नगर इलाके में अपने पति का कत्ल करने के आरोप में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही लाश के टुकड़े किए और उन टुकड़ों को नाले और रामलीला मैदान में फेंक दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने मामले के आरोपी मां और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान पूनम और दीपक के तौर पर में हुई है. सूत्रों ने बताया कि जिस शख्स को मारा गया उसका नाम अंजन दास था. उसके शरीर के टुकड़े करने के बाद दोनों ने उन अंगों को फ्रिज में रख दिया और धीरे-धीरे कर उन्हें बाहर फेंका. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पूनम ने आरोप लगाया कि उसके पति के अवैध संबंध थे और उसकी नजर दीपक की पत्नी पर भी थी.


एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, पुलिस ने जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद की है और छह महीने तक मामले की जांच के बाद, वे कत्ल के असली आरोपी पूनम और दीपक को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि कत्ल 30 मई को हुआ था और लाश के 10 टुकड़े किए गए. अभी तक छह टुकड़े बरामद हुए हैं. आरोपियों ने तीन-चार दिनों में लाश के टुकड़े फेंके और खोपड़ी दफन कर दी.


कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर का गला दबाकर कत्ल कर दिया था. उसके बाद शरीर के टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए थे और 18 दिनों के अंदर उन टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया.



ZEE SALAAM LIVE TV