Karnataka IPS Accident: पुलिस ने सोमवार को बताया कि हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जाते वक्त एक आईपीएस अधिकारी की एक्सीडेंट में मौत हो गईय पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.


रविवार शाम हुआ एक्सीडेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्घटना रविवार शाम को हुई है. वह हसन तालुक के पास थे इसी जौरान वह पुलिस वाहन में सफर कर रहे थे उसका टायर फट गया. पुलिस के मुताबिक, इसकी वजह से, चालक ने वाहन पर कंट्रोल खो दिया, जो बाद में सड़क किनारे एक घर और एक पेड़ से टकरा गई.


प्रोबेशन ऑफिसर के तौर पर हुई थी पोस्टिंग


बर्धन होलेनरसिपुर में प्रोबेशन असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर अपना फर्ज संभालने के लिए हसन जिले जा रहे थे. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. इमरजेंसी मेडिकल सर्विस मिलने के बावजूद, सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से अस्पताल में उनकी मौत हो गई. दुर्घटना में ड्राइवर, जिसकी पहचान मंजेगौड़ा के तौर पर  हुई, उसे मामूली चोटें आईं.


बर्धन में बड़ा हादसा


बर्धन ने अपनी नियुक्ति से पहले हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में चार हफ्ते का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया था. सोमवार को एक अन्य घटना में, कर्नाटक के तुमकुर जिले के सिरा इलाके में एक निजी बस के सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए.


पुलिस के मुताबिक,"यह घटना सोमवार सुबह 4.30 बजे हुई. बस गोवा से लौट रही थी. घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है." कल्लम्बेला पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केवी अशोक अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया.